राजस्थान में बारिश का दौर जारी, 27 जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, 27 जिलों में येलो अलर्ट

जयपुर। राजस्थान में मानसून का दाैर जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर सहित 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 11 जुलाई से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और आम जनजीवन पर असर पड़ा है। हनुमानगढ़ में लगातार 9 घंटे बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई। यहां कलेक्टर और एसपी कार्यालय तक पानी में डूब गए। बीकानेर में भी तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। वहीं आंधी और बारिश के कारण बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।

सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में बनास नदी की रपट पर नहा रहे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। बीते 24 घंटे में भरतपुर के पहाड़ी में 42 मिमी, भुसावर में 29 मिमी, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 20 मिमी, अलवर में 16 मिमी, खैरथल में 36 मिमी और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 28 मिमी वर्षा दर्ज की गई। फतेहपुर, चूरू, सीकर और पिलानी समेत कई अन्य स्थानों पर भी रुक-रुक कर वर्षा होती रही। बुधवार को अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 34.8, चूरू में 36.2, बीकानेर में 36.8, हनुमानगढ़ में 34.1, सीकर में 35.2, कोटा में 34 और अजमेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर बना लो-प्रेशर सिस्टम सक्रिय है, जो अगले एक-दो दिनों में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से राजस्थान में 13 जुलाई तक वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है। खासकर 11 जुलाई से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश और तेज हो सकती है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लम्बित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण के लिए चलाया जा रहा है राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान लम्बित प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण के लिए चलाया जा रहा है राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान
बस्ती - जनपद में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान आगामी 30 सितम्बर 2025 तक चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए...
#Hardoi-डी एम की सख्ती के बावजूद नही सुधर रहे आयुर्वेदिक अस्पतालों के हालात
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर को
गुरु पूर्णिमा पर भाजपा द्वारा “गुरु सम्मान कार्यक्रम” का भव्य आयोजन
चिकित्सकों ने 28 किलोमीटर पैदल चलकर वृद्ध मरीज को दी जरूरी चिकित्सा सेवा
पौधरोपण कर भारत विकास परिषद ने मनाया स्थापना दिवस एवं गुरूपूर्णिमा पर्व
भगवान राम, कृष्ण व शंकर के बिना भारत का पत्ता भी नहीं हिल सकता :सीएम योगी