मानगढ़ धाम को बनाएंगे ट्राइबल डेस्टिनेशन, हिन्दू शरणार्थियों को दिए जाएंगे घर — रामकुमार वर्मा

मानगढ़ धाम को बनाएंगे ट्राइबल डेस्टिनेशन, हिन्दू शरणार्थियों को दिए जाएंगे घर — रामकुमार वर्मा

जयपुर। राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामकुमार वर्मा ने कहा कि राजस्थान में भाजपा ही सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक समरसता की गारंटी है। कांग्रेस जहां झूठी गारंटियों को आधार बनाकर जनता के साथ छल करने का प्रयास कर रही है वहीं भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सामाजिक सुरक्षा को प्रतिबद्धता बताया है राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामकुमार वर्मा ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद मिशन मोड पर काम किया जाएगा और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सभी सरकारी पदों को भरा जाएगा साथ ही समयबद्ध तरीके से एसटी प्रमाण पत्रों का वितरण होगा। भाजपा की सरकार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेप्यूट में प्रवेश पाने वाले अनुसूचित जनजाति के छात्रों की शिक्षा के लिए 100 प्रतिशत वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। वहीं राज्य के प्रत्येक एसटी ब्लॉक में लाभार्थियों को मनरेगा के तहत 150 दिनों तक रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा की सरकार बनते ही तमाम अडचनों को दूर कर वन अधिकार अधिनियम को सख्ती से लागू किया जाएगा और सभी लाभार्थियों को भूमि पट्टे प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा ही सुशासन का दूसरा नाम है। राज्य में सुशासन देने के लिए भाजपा ने संकल्प पत्र को रोडमैप के रूप में तैयार किया है। इसके तहत प्रत्येक एसटी ब्लॉक में माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस प्रोसेसिंग सेंटर स्थापित होंगे और केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रत्येक एसटी ब्लॉक में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा और उनमें 15 सौ शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी। भाजपा जनजातीय छात्रों के लिए प्रत्येक एसटी ब्लॉक में गोविंद गुरु प्रशिक्षण अकादमी स्थापित करेगी जिसमें जेईई, नीट, क्लेट, यूपीएससी, आरपीएससी जैसी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी। सभी जनजाति बाहुल्य जिलों में स्पोर्ट्स् अकादमी की स्थापना होगी। जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रतीक मानगढ़ धाम को विकसित करने का प्रण लेकर भाजपा ने मानगढ धाम को भव्य ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का प्रण लिया है। राज्य में भाजपा शासन आते ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। जनजाति व आदिवासी इलाकों में 50 करोड़ के निवेश के साथ जनजातीय मंदिर संरक्षण मिशन शुरू किया जाएगा जिसके तहत सभी जनजातीय श्रद्धा एवं पूजा स्थलों का नवीनीकरण किया जाएगा।

वर्मा ने कहा कि भाजपा सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। ऐसे में ओबीसी वर्ग का विशेष ध्यान रखने की घोषणा की गई है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने ओबीसी वर्ग के साथ धोखा करते हुए अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में विभिन्न बोर्ड बनाने की घोषणा की, लेकिन इसका किसी भी वर्ग को फायदा नहीं मिल पाया लेकिन राज्य में भाजपा शासन आते ही प्रमुख ओबीसी समुदायों के समग्र विकास एवं उनकी शिकायतों का समय पर समाधान करने के लिए कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।

राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामकुमार वर्मा ने कहा कि वहीं अल्पसंख्यक वर्ग में जैन संतों के चातुर्मास के लिए भूमि आवंटित कर उन्हें पर्याप्त पुलिस प्रोटेक्शन प्रदान किया जाएगा। प्रदेश के ऐतिहासिक सिख धार्मिक स्थलों का संरक्षण एवं विकास किया जाएगा। भाजपा हिन्दू शरणार्थियों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री शरणार्थी कल्याण योजना की शुरुआत होगी इसके साथ ही भाजपा सरकार राज्य में रहने वाले हर व्यक्ति का जीवन स्तर सुधारने की दिशा में काम करेगी और जोधपुर के हिन्दू शरणार्थी, जिनके घर कांग्रेस सरकार ने ध्वस्त कर दिए उनको एवं अन्य हिन्दू शरणार्थियों के लिए घरों और कॉलोनियों का निर्माण किया जाएगा। सभी को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सब्सिडी युक्त ऋण भी प्रदान किया जाएगा।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म मामले के विरोध में एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने बच्चों संग क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया
स्कूल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 25 जनवरी तक राज्यभर के स्कूलों में आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से, 20 को पेश होगा बजट
लवकुश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल मामले में युवक गिरफ्तार