राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर राजनीति भी तेज होती जा रही
मुंबई। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर राजनीति भी तेज होती जा रही है। इस बीच अब एनसीपी-शरद पवार गुट के एक नेता का भगवान राम को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है। दरअसल, एनसीपी नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने महाराष्ट्र के शिरडी में एक कार्यक्रम में कहा कि भगवान राम शाकाहारी नहीं थे, वह मांसाहारी थे। एनसीपी नेता ने कहा कि 14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी भोजन खोजने के लिए कहां जाएगा? ये चीज लोगों को सोचनी चाहिए।
आरएसएस पर साधा निशाना
एनसीपी नेता ने आगे कहा कि हमें केवल गांधी और नेहरू के कारण आजादी मिली है और यह भी सच है कि इतने बड़े स्वतंत्रता आंदोलन के नेता ओबीसी थे और यह चीज आरएसएस को स्वीकार्य नहीं था। जितेंद्र ने कहा कि गांधीजी की हत्या के पीछे असली कारण जातिवाद था। एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता कहा कि कोई कुछ भी कहे, लेकिन सच नहीं बदलेगा।
भाजपा ने किया पलटवार
एनसीपी नेता के बयान के बाद भाजपा ने भी पलटवार किया। महाराष्ट्र भाजपा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हिंदू-देवी देवताओं का अपमान करके आपको क्या खुशी मिलती है, पता नहीं, लेकिन ये आपका आचरण दिखाता है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां