सीएम ने एटीएस के डीएसपी प्रदीप कुमार पर विभागीय कार्यवाही चलाने का दिया आदेश

सीएम ने एटीएस के डीएसपी प्रदीप कुमार पर विभागीय कार्यवाही चलाने का दिया आदेश

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को एटीएस के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदीप कुमार, तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस रांची को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

सरकार के अनुसार उनके आचरण तथा कृत्यों से पुलिस की गरिमा तथा छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, जिस वजह से उनके विरुद्ध यह आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है।

उल्लेखनीय है कि प्रदीप कुमार पर बिहार के औरंगाबाद के एक युवक ने गंभीर आरोप लगाये थे। युवक का आरोप था कि डीएसपी पीपी कुमार के उसकी पत्नी से नजदीकी संबंध हैं। वह रात-रातभर उनकी पत्नी से फोन पर बात करते हैं। जब वे इसका विरोध करते थे तो वे उसे जान से मारने की धमकी देते थे।

युवक का यह भी आरोप है कि एटीएस के तत्कालीन डीएसपी जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर उसे अपशब्द बोलते थे। पीड़ित का आरोप है कि वह उस पर पत्नी को तलाक देने के लिए भी दबाव बना रहे थे। ऐसा नहीं करने पर इसका अंजाम भुगतने की धमकी देते थे।

औरंगाबाद के युवक ने इस मामले की शिकायत झारखंड सरकार के गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस मुख्यालय से की थी। झारखंड सरकार ने पीड़ित युवक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी। रिपोर्ट आने के बाद एटीएस के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

175 बिलियन डॉलर की 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा परियोजना की ट्रंप ने की घोषणा 175 बिलियन डॉलर की 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा परियोजना की ट्रंप ने की घोषणा
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा परियोजना की घोषणा की। यह एक...
इंडियन नेवी को मिलेगा आज ऐसा जहाज, जो दुनिया में नहीं है किसी के पास
हाफिज सईद का करीबी आमिर हमजा अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा
आज उमस भरी गर्मी से राहत दे सकती है बूंदाबांदी, 23 मई से बारिश में तेजी
भारतीय महिला बॉक्सर थाईलैंड ओपन और वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में लेंगी भाग
पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार कॉलोनी में एक निजी स्कूल में लगी आग
मंदसौर आयें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी , एसपी से मिलें