जेसीबी की टक्कर से बाइक सवार की मौत
सोनीपत। गोहाना-खरखौदा मार्ग पर बुधवार काे गांव रभड़ा के जल घर के पास एक जेसीबी की टक्कर से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान विकास के तौर पर हुई है, जो कि चंडीगढ़ में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।
देवीपुरा गोहाना के रहने वाले हिमांशु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका भाई विकास चंडीगढ़
स्थित आईपीएसए कंपनी में नौकरी करता था। 19 मार्च को कंपनी के काम से गोहाना से खरखौदा की तरफ जा रहा था। जब वह रभड़ा गांव के वाटर वर्क्स के पास पहुंचा, तब खरखौदा की तरफ से आ रही एक बिना नंबर की जेसीबी ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। उसने बताया कि विकास इसमें घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल विकास को बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसने मरने से पहले अपने भाई को पूरी घटना के बारे में बताया था।
पुलिस ने थाना सदर गोहाना में जेसीबी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से सबूत एकत्र कर लिए हैं और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
टिप्पणियां