फतेहाबाद में धोखे से कंपनी के 35 लाख के मुर्गे बेचे,आरोपी गिरफ्तार

 फतेहाबाद में धोखे से कंपनी के 35 लाख के मुर्गे बेचे,आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद । कंपनी से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये के मुर्गे बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए रतिया पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान तलविन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह निवासी महमदगी के रूप में हुई है। सदर रतिया प्रभारी एसआई राजबीर सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 8 मई 2024 को जितेन्द्र कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था।

शिकायतकर्ता के अनुसार व शालीमार हैचरी लि., टोहाना ब्रांच में मैनेजर है। उनकी कम्पनी किसानों के साथ मुर्गा पालन को लेकर कान्ट्रैक्ट करती है, जिसमें चूजा, मुर्गी दाना, दवाईयां कम्पनी की तरफ से दी जाती है और कम्पनी ही लीगल तौर पर मुर्गों की मालिक होती है। उनकी कम्पनी ने तलविन्द्र सिंह के साथ करार किया था। इसके बाद तलविन्द्र के फार्म पर जरनेटर में आई तकनीकी खराबी के कारण बिजली सप्लाई नहीं हो सकी और 392 मुर्गियां मर गई। इसके बाद जब कम्पनी के कर्मचारी नागू को फार्म की देखरेख के लिए भेजा तो उसे जबरन कमरे में बंद कर दिया और उसका फोन ले लिया।

इसके बाद तलविन्द्र ने बिना कम्पनी को सूचित किए मुर्गों को तलविन्द्र सिंह ने बेच दिया है। इनकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये बताई गई थी। तलविन्द्र के साथ 3-4 अज्ञात युवक भी थे जिनके पास असला था। इस मामले में सदर रतिया पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी तलविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां