पीएम मोदी ने पुतिन से की फोन पर बात, यूक्रेन-गाजा और लाल सागर संकट जैसे मु्द्दे पर की चर्चा

पीएम मोदी ने पुतिन से की फोन पर बात, यूक्रेन-गाजा और लाल सागर संकट जैसे मु्द्दे पर की चर्चा

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध, इजरायल-हमास युद्ध, गाजा में हूतियों के हमले समेत तमाम मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बयान जारी कर यह जानकारी दी।

पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी और पुतिन के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत में द्विपक्षीय विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए एक खाका विकसित करने पर सहमती बनी। साथ ही यूक्रेन, गाजा, लाल सागर संकट और रूस ब्रिक्स प्रेसीडेंसी सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।

पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के बाद द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2024 में रूस को ब्रिक्स की अध्यक्षता के लिए शुभकामनाएं दीं और भारत के पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।

वहीं फोन पर बातचीत के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर लिखा, ''राष्ट्रपति पुतिन से अच्छी बातचीत हुई। हमने अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी में विभिन्न सकारात्मक विकासों पर चर्चा की और भविष्य की पहल के लिए एक रोडमैप तैयार करने पर सहमति व्यक्त की। हमने ब्रिक्स की रूस की अध्यक्षता सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी उपयोगी विचारों का आदान-प्रदान किया।''

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,अब तक 40 लाख 92 हजार 360 तीर्थयात्री पहुंचे चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,अब तक 40 लाख 92 हजार 360 तीर्थयात्री पहुंचे
देहरादून। राज्य में अब तक चार 80 हजार 788 वाहन चारधाम पहुंच चुके हैं अभी भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री...
नहर में कूदे युवक का शव बरामद, मजदूरी न मिलने पर उठाया कदम
23 गाडिय़ों से बैटरी चोरी, सीसीटीवी में कैद
शरद पूर्णिमा बुधवार को : ठाकुर जी को लगेगा खीर का भोग
सिंगापुर निवेशक रोड शो से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए बना माहौल
नदी में डूबे किशाेर का तीन दिन बाद मिला शव
पूविवि में 17-18 अक्टूबर को होगी एमएड की काउंसिलिंग : कुलसचिव