अस्थाई पटाखा दुकानें हटी, लेकिन फैला दिया कचरा

दो दिन बाद भी नहीं हो पाई है सफाई, फैला हुआ कचरा

धमतरी। मिशन ग्राउंड में दीवाली पर्व के लिए 55 अस्थायी पटाखा दुकानें लगाई गई थी। तय तिथि तक यहां दुकानें लगाई गई। दुकान हटने के बाद मिशन मैदान में कचरों का ढेर रह गया है। हालांकि दुकानदारों का कहना है कि उसे जल्द साफ कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दीवाली पर्व को लेकर हर साल शहर के मिशन मैदान में अस्थायी पटाखों का बाजार लगाया जाता है, जहां पर पटाखों की दर्जनों दुकानें सजती है। हालांकि यह सिलसिला काफी समय से चला आ रहा है इस वर्ष भी दीवाली त्योहार को लेकर मिशन ग्राउंड में पटाखों का बाजार सजाया गया था। सोमवार को त्योहार संपन्न हुआ और पटाखों की दुकानों को हटा लिया गया, लेकिन इसके विपरीत यहां कचरो का ढेर लगा हुआ है। इसे अब तक हटाया नहीं जा सका है। मैदान पटाखों के झिल्ली कागज आदि से पटा हुआ है। मालूम हो कि मिशन मैदान का उपयोग शहर भर के खिलाड़ी खेलने के लिए करते हैं। कचरा फैला होने से खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां