सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी को नहीं मिली राहत, 13 मई को अगली सुनवाई

सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी को नहीं मिली राहत, 13 मई को अगली सुनवाई

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगेस्टर मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है। जस्टिस संजय सिंह की बेंच ने मामले की सुनवाई के लिए 13 मई की तारीख तय की है।अफजाल अंसारी ने गाजीपुर के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट की ओर से चार साल की कैद और एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा पर रोक से संबंधित याचिका हाई कोर्ट में दायर की है। हाई कोर्ट में जस्टिस संजय सिंह की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है।उल्लेखनीय है कि गाजीपुर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 01 जून को मतदान होगा। इस चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 14 मई है। अफजाल अंसारी का चुनाव लड़ना अब हाई कोर्ट के फैसले पर निर्भर है।

Tags: Prayagraj

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां