रथ बांधकर अयोध्या निकले संत

रथ बांधकर अयोध्या निकले संत

बांदा। राम जन्मभूमि मे 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा मे शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के जनपद दमोह के बतियागढ़ आश्रम से महंत स्वामी बद्री महाराज अपनी जटाओं मे रामरथ को बांधकर अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं। बीती 11 जनवरी को आश्रम से निकले महंत के साथ लगभग आधा दर्जन शिष्य भी साथ चल रहे हैं। मंगलवार को जब महंत स्वामी बद्री महाराज ने जिले के बबेरू कस्बे मे प्रवेश किया तो जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, राजा दीक्षित, सौरभ शिवहरे, वेद मित्र, लल्लन कसोधन, मालिक पटेल, रामकृपाल मौर्या सहित तमाम भक्तों ने उनका स्वागत किया। काफिला कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए फतेहपुर के लिए रवाना हो गया। महंत ने बताया कि बचपन से साधू वेश धारण करने के बाद संकल्प लिया था कि जब श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी तब मै अपनी जटाओं मे राम रथ को बांधकर अयोध्या पहुंचूंगा। उन्होने कहा कि अब यह प्रण पूरा हो गया है।

Tags: Banda

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां