रिजर्व पुलिस लाइन मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस का पर्व
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 26-01-2024 को 75 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने कैम्प कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया । रिजर्व पुलिस लाइन जनपद संतकबीरनगर मे प्रातः 09.30 बजे रैतिक परेड का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि मंत्री उ0प्र0 सरकार विजयलक्ष्मी गौतम* द्वारा जिलाधिकारी संतकबीरनगर महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता तथा अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन प्रांगण मे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय सलामी दी गयी तथा गुब्बारा छोड़ा गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि मंत्री महोदया व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से परेड का निरीक्षण किया गया तथा पुलिस कर्मियों ने हर्ष फायरिंग किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता को बढ़ाने के लिए संकल्प दिलाया गया । इसी क्रम मे स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने भक्ति गीत व देशभक्ति से ओतप्रोत गानों पर शानदार प्रस्तुति दी जिसके उपरान्त बच्चों को मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया ।
टिप्पणियां