प्रमाणपत्र जारी न होने से आक्रोशित कसौंधन समाज करेगा लोकसभा चुनाव मे नोटा का प्रयोग
कसौंधन समाज भाजपा की है मजबूत वोट बैंक, प्रभावित हो सकता है. चुनाव
जिले मे कसौंधन समाज के बहुतायत वोटर है, चुनाव की दशा व दिशा बदलने मे है सक्षम
श्रावस्ती:मुख्यालय भिनगा मे कसौंधन समाज आज सड़को पर उतरा, हजारों की संख्या मे उतरे कसौंधन भाइयों ने दीप वाटिका मैरिज हाल से पद यात्रा निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन प्रधानमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी महोदया को दिया।
उक्त ज्ञापन कसौंधन समाज के लोगो का पिछड़ा वर्ग जाति प्रमाण पत्र न बनने को लेकर दिया गया, वर्ष 1997 मे कसौंधन जाति को आरक्षण प्रदान करते हुए, पिछड़ा वर्ग की श्रेणी मे किया गया था, तबसे उनका प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा था, परन्तु वर्ष 2017 से स्थानीय जिला प्रशासन ने प्रमाण पत्र जारी करने पर रोक लगा दिया, जिससे कसौंधन जाति को आरक्षण की श्रेणी से वंचित होना पड़ रहा है, लगातार संघर्ष के फलस्वरूप हल न निकलने से अब कसौंधन समाज आगामी लोकसभा चुनाव मे नोटा का बटन दबाकर चुनाव प्रभावित करेगा, यदि चुनाव से पहले प्रमाणपत्र जारी नही किया गया ।
बताते चले कि कसौंधन समाज की जिले मे बहुतायत जनसंख्या है, चुनाव को प्रभावित होना तय है, यदि जिला प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नही उठाती तो नोटा का बटन दबाकर चुनाव बहिष्कार किया जायेगा, जिससे प्रत्यक्ष रूप से भाजपा को नुकसान पहुंच सकता है, क्योंकि कसौंधन समाज भाजपा का मजबूत वोट बैंक है, और यह समाज चुनाव की दशा व दिशा बदलने मे सक्षम है।
इस पदयात्रा मे हजारों की संख्या मे पूरे जिलों के कसौंधन बंधु सम्मिलित हुए, जिसमे कसौंधन संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिमोहन गुप्ता, महामंत्री प्रमोद गुप्ता, सत्यप्रकाश आर्य, जीतेन्द्र गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता, रमेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, रामरूप गुप्ता, मनोज गुप्ता, प्रमोद गुप्ता आदि समाज के लोग शामिल हुए।
टिप्पणियां