अलग अलग ब्लाकों पर जनप्रतिनिधियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

अलग अलग ब्लाकों पर जनप्रतिनिधियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

हरदोई। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम विकास खण्ड टडियावां के ग्राम आशा में माननीय श्री नितिन अग्रवाल, राज्य मंत्री आबकारी एवं मघ निषेध विभाग (स्वतंत्र प्रभार) द्वारा यात्रा कार्यकम का शुभारम्भ किया गया। माननीय मंत्री द्वारा कार्यकम स्थल पर कृषि, आगनवाडी, स्वास्थ्य विभाग के स्टालो का निरीक्षण किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है। उन्होने जनधन खाता खुलवाकर लाभ सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाने का कार्य किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को स-समय योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोडना है। इसको ध्यान में रखते हुये माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कई योजनाये संचालित की गई।
 
पी०एम० किसान योजना देकर किसानो का सम्मान बढाया है। तो वहीं उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन व सिलेण्डर देकर महिलाओं का भी सम्मान बढाया गया है तो वही आयुष्मान कार्ड योजना से गरीबो का निशुल्क उपचार हो रहा है। कार्यकम में समस्त लोगो को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गयी। यात्रा कार्यकम स्थल पर ग्राम प्रधान, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। उनके द्वारा केन्द्र व राज्य सरकर द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। विकास खण्ड बावन के ग्राम सकतपुर व काशीपुर में माननीय सांसद श्री जय प्रकाश रवत जी द्वारा यात्रा कार्यकम में प्रतिभाग किया गया।
 
माननीय सांसद जी द्वारा बताया गया कि यह कार्यकम समस्त योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को संतृप्त करने के उद्देश से चलाया जा रहा है। महिला, किसान, नौजवान के सशक्तीकरण होने पर ही विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होगा। किसान आधारित प्रदेश में जब किसान खुशहाल होगा तब देश खुशहाल होगा। इस हेतु समस्त अधिकारी/ कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर समस्त पात्र व्यक्तियो को समस्त योजनाओं से लाभान्चित करे। उन्होने कहा कि विगत कई दशकों से जो कार्य नहीं हुये थे। वो कार्य माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कराये गये है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, नारी शक्ति बंधन अधिनियम पारित कराया गया है। मिशन शक्ति के तहत देश की आधी आबादी के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु उज्ज्लवा योजना, बेटी पढ़ाओं, कन्या सुमंगल, आयुष्मान भारत व अन्य योजनाए संचालित की गई है।
 
माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा फसल बीमा योजना चलाई गई जिसमें प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानो को उनकी फसल खराब होने की दशा में 72 घंण्टे में क्षतिपूर्ति की धनराशि प्राप्त होती है। कार्यकम में समस्त लोगो को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गयीं। कार्यकम स्थल पर ग्राम प्रधान, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। विकास खण्ड पिहानी के ग्राम शाहपुर सैदान में माननीय विधायक श्री श्याम प्रकाश जी द्वारा यात्रा कार्यकम में प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को स-समय योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोडना है।
 
महिला, किसान, नौजवान के सशक्तीकरण होने पर ही विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होगा। कार्यक्रम स्थल पर ग्राम प्रधान, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। विकास खण्ड बेहन्दर के ग्राम इनायतपुर व खेरवा में माननीय विधायक श्री रामपाल वर्मा जी द्वारा यात्रा कार्यकम का स्वागत किया गया। विकास खण्ड सुरसा के ग्राम अडगापुर व ललौली में, विकास खण्ड अहिरोरी के ग्राम बाजिदपुर व महमूदपुर बहादुर में विकास खण्ड टडियावां के ही ग्राम उनौती में, विकास खण्ड सण्डीला के ग्राम टिकरा कला व बेगमगंज में, विकास खण्ड भरावन के ग्राम कोयली व हडहा, विकास खण्ड बिलग्राम के
 
ग्राम पसनेर व बेहटा बुजुर्ग में, विकास खण्ड हरपालपुर के ग्राम ककरा व इकनौरा में, विकास खण्ड माधौगंज के ग्राम सहजना व दौलतियारपुर में, विकास खण्ड भरखनी के ग्राम जलपापुर व मानपारा में, विकास खण्ड पिहानी के ग्राम अब्दुल्लानगर में, विकास खण्ड शाहाबद के ग्राम हरौली कुतुब नगर व भदासी में, विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जन प्रतिनिधियों / मुख्य अतिथियों द्वारा कृषि, स्वास्थय, ग्राम्य विकास, आगनबाडी एवं अन्य विभागो द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाल कार्यकम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे, जिसमें ग्राम वासियों की एनीमिया की जांच, शुगर की जांच, बी०पी० की जांच और अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की गयी और निशुल्क दवा भी वितरित की गयीं।
 
माननीय मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधियों द्वारा पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषको को प्रमाण पत्र/स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम में कृषि विभाग के कार्मिको द्वारा पीएम किसान योजना के अन्तर्गत ई-केवाईसी मूलेख अंकन, केसीसी एवं नये पंजीकरण मौके पर कराये जा रहे है। कृषको को श्री अन्न (मिलेट्स) के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी भी दी गई। कृषको को रबी की फसलों की तकनीकी जानकारी के साथ फसलो की लाइन से रोपाई एवं बुबाई के लिये प्रेरित किया गया । कृषको को प्रमाणित बीजो के बारे में जानकारी दी गई उपरोक्त कार्यकम में आज कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खाद्य आदि विभागों के कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 
Tags: Hardoi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पंडोह बांध के पास गिरी, पांच की मौत, मरने वालों में 3 महीने की बच्ची व एक दंपति भी शामिल पंडोह बांध के पास गिरी, पांच की मौत, मरने वालों में 3 महीने की बच्ची व एक दंपति भी शामिल
मंडी। मंडी जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर पंडोह बांध के पास बाखली मंदिर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद...
एक ही परिवार के तीन किशोर डूबे, एक का शव बरामद
साइकिल सवार हलवाई को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
पालिका प्रांगण में हुई शोक सभा, दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की 
मदरसों को मान्यता देने के लिए कड़ाई से नियमों का हो पालन: योगी
वक्फ कानून पर केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा
इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के कस्तूरीरंगन का निधन,