आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज

बरेली। अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह ने अवगत कराया है कि कल दिनांक 29 फरवरी 2024 को संजय कम्यूनिटी हाल में एक दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम प्रातः 9ः30 बजे से प्रारम्भ होकर अपरान्ह 4ः30 बजे तक होगा।उन्होंने बताया है कि निर्धारित समयावधि में विभिन्न प्रकार की आपदाओं का परिदृश्य, आपदा जोखिम प्रबन्धन एवं न्यूनीकरण के उपाय तथा राहत मानक, महिला स्वयं सहायता समूहों की आपदा जोखिम न्यूनीकरण में भागीदारी, आपदा के दौरान आपातकालीन स्थितियों में महिलाओं की प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रुप में भूमिका, बुनियादी जीवन रक्षक कौशल एवं प्राथमिकी चिकित्सा पर प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन से सम्बन्धित विभिन्न वीडियो एवं आईईसी सामग्री का प्रदर्शन एवं प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम किये जायेगें।
 
 
 
 
Tags: Bareilly

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां