"स्वतंत्रता दिवस" के अवसर पर कुष्ठ रोगियों को लंच पैकेट वितरित कर अधिकारियों ने जाना हाल

कुष्ठ रोगियों को लंच पैकेट वितरित करती सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा 

गोंडा। स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त 2024 के अवसर पर गुरुवार को कुष्ठ सेवा केन्द्र, बहराइच रोड, गोण्डा के प्रांगण में कुष्ठ रोगियों, दिव्यागों और उपस्थित अन्य मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, जिला कुष्ठ अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय द्वारा उपस्थित कुष्ठ रोगियों सालिग राम, ओम प्रकाश, शिव प्रसाद, मिठू लाल, मेही लाल, गंगा राम, जोख्खू, लज्जावती, शान्ती, जामवन्ती, भगत प्रसाद, श्यामपतिः माधुरी आदि लगभग 36 लोगों को फल एवं लंच पैकेट का वितरण किया गया।इस दौरान गणमान्य व्यक्तियों में नागेन्द्र सिहं सचिव, आनन्द सरन, ओजस्वी विशाल सरन, अरविन्द शंकर सिहं, अशोक कुमार गुप्त, सन्त प्रसाद शुक्ल, हर्षित सिहं, सोनू, चन्दन, रमेश व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
 
 
Tags: GONDA

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां