द्रमुक सांसद स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहने पहुंचे लोकसभा

हंगामा के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

द्रमुक सांसद स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहने पहुंचे लोकसभा

  • बिरला ने कहा कि सदन नियम प्रक्रिया और मर्यादा से चलेगा

नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को परिसीमन के मुद्दे पर द्रमुक सांसद स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहने पहुंचे। इसके चलते कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने के बाद थोड़े समय में ही स्थगित कर दी गई। वहीं 12 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी द्रमुक सांसदों के शोर-शराबे के बीच कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने द्रमुक सदस्यों के स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहनने पर नाराजगी जताई।

बिरला ने कहा कि सदन नियम प्रक्रिया और मर्यादा से चलेगा और इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। सांसदों को नियम 349 पढ़ना चाहिए। सदन में नियमों का पालन सुनिश्चित कराना उनकी जिम्मेदारी है। इसके बाद उन्होंने कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। वहीं 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी द्रमुक सांसद टी-शर्ट पहने आए और शोर-शराबा किया। इसके बाद कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।द्रमुक सदस्यों ने इस मुद्दे पर सदन के बाहर भी प्रदर्शन किया।

उन्होंने स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहने प्रदर्शन किया। इसमें फेयर डिलिमिटेशन की बात लिखी थी। मुद्दा परिसीमन से जुड़ा है और द्रमुक का कहना है कि परिसीमन के बाद दक्षिण राज्यों में सीटों की संख्या कम हो जाएगी। दूसरी तरफ राज्यसभा की कार्यवाही आज परिसीमन के मुद्दे पर कई बार बाधित हुई। डीएमके सदस्यों के स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहन कर सदन में आने को लेकर उपजे गतिरोध के कारण कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद जब 02 बजे फिर कार्यवाही शुरू हुई तो अंततः दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी।राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। सदन पटल पर सूचीबद्ध कागजात रखे जाने की प्रक्रिया पूरी करने के तुरंत बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

सभापति ने कहा कि उन्होंने आज सदन में जो कुछ भी देखा, उसके बारे में राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने नेता सदन, नेता विपक्ष और विभिन्न दलों के फ्लोर लीडर्स को 11.30 बजे अपने चैंबर में बैठक के लिए बुलाया लेकिन गतिरोध जारी रहा।दोपहर 12 बजे सदन फिर से बैठा। उस समय उपसभापति हरिवंश ने घोषणा की कि कार्यवाही फिर से 15 मिनट के लिए स्थगित की जाती है। अपराह्न 12.15 बजे वह फिर से आए और गतिरोध के बीच घोषणा की कि सदन अपराह्न 2 बजे तक के लिए स्थगित किया जाता है। हालांकि सदन स्थगन का कोई कारण नहीं बताया।

सभापति धनखड़ ने फ्लोर लीडर्स के साथ बैठक में डीएमके सदस्यों द्वारा स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहनने के मुद्दे को इसका कारण बताया। उन्होंने सभी दलों के फ्लोर लीडर्स के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की, जहां कई नेता सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाये जाने के पक्ष में थे। इसलिए अपराह्न दो बजे सदन फिर से बैठा लेकिन गतिरोध बरकरार रहा। उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित किए जाने के बारे में सूचित किया।उधर, आज सुबह संसद परिसर में डीएमके के सदस्यों ने परिसीमन के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सांसदों ने टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर स्लोगन लिखे गए थे। इसे गंभीर आपत्तिजनक माना जा रहा है। परिसर में इस तरह के प्रदर्शनों पर पहले से ही प्रतिबंध है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
भाेपाल । मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर...
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम