विंटर में स्किन पर क्या लगाना चाहिए?
विंटर में स्किन केयर : विंटर में स्किन केयर करना काफी मुश्किल भरा काम लगता है. इस मौसम में स्किन आसानी से ड्राई हो जाती है और चेहरे पर रूखापन नजर आने लगता है. रूखेपन की वजह से स्किन का ग्लो कहीं गायब हो जाता है और फिर रिंकल आदि की समस्या बढ़ने का खतरा बन जाता है. ऐसे में सबसे मुश्किल आती है स्किन को क्लीन करने में. दरअसल स्किन को क्लीन करने के चक्कर में इसकी नमी और भी गायब हो जाती है और समझ नहीं आता कि विंटर में स्किन को क्लीन आखिर किस तरह किया जाए. तो आइए जानते हैं कि विंटर में स्किन क्लीन करने के लिए टिप्स हैं.
ड्राई स्किन को ऐसे करें क्लीन
सबसे पहले चेहरे को टोनिंग करने के लिए कच्चा दूध, एलोवेरा जेल और शहद का इस्तेमाल करें. इनकी मदद से स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ साथ नमी देने में भी मदद मिलती है. सबसे पहले आप चेहरे को साफ कर लें और कच्चे दूध को चेहरे पर लगाएं. आप चाहें तो शहद ओर एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. फिर 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें. फिर मलाई, हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाएं और चेहरे पर इस पैक को लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर धोकर चेहरे को रोज वॉटर और एलोवेरा जेल मिलाकर लगा लें.
ऑयली स्किन को ऐसे करें क्लीन
एक गिलास पानी में तुलसी और नीम की पत्तियों को उबालकर ठंडा करें और इसे टोनर की तरह इस्तेमाल करें. इसे आप चेहरे पर दो बार लगाएं. अब चन्दन और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. अगर चेहरे पर पिंपल्स आदि हो रहे हैं तो आप नीम वाले पानी से स्टीम जरूर लें. अब चेहरे पर एलोवेरो जेल लगा लें. आप रोज कोकोनट वॉटर के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर भी लगा सकते हैं.
कॉम्बिनेशन स्किन को ऐसे करें क्लीन
अगर आपका टी जोन एरिया ऑयली रहता है तो आप डेली गुलाबजल से चेहरे की टोनिंग करें. इसके बाद सप्ताह में एक दिन बेसन और दूध का पेस्ट चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट के बाद धीरे धीरे स्क्रब करें और फिर चेहरे को साफ कर लें.
इस रुटीन को फॉलो करने से अपने चेहरे पर दमक आ जाएगी और चेहरे से डेड स्किन भी गायब हो जाएंगे. यही नहीं धूप से हुई टैनिंग भी धीरे धीरे गायब हो जाएगी.
टिप्पणियां