त्वचा में निखार के लिए बनाएं चॉकलेट फेस पैक
त्वचा में निखार: क्या आप जानते हैं कि चॉकलेट में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं? आइए चॉकलेट को स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के तरीके के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
चॉकलेट फेस पैक बनाने के लिए आपको 2 स्पून डार्क कोको पाउडर, एक स्पून शहद, एक स्पून दही, एक स्पून ओट्स पाउडर, नारियल के तेल या फिर बादाम के तेल की कुछ ड्रॉप्स की जरूरत पड़ेगी। एक कटोरे में इन सभी चीजों को निकाल लीजिए।
आपको इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लेना है। आपको इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई करना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लगभग 20 मिनट तक इस फेस पैक को लगाए रखें।
आपको इस फेस पैक को स्क्रब करते हुए धीरे-धीरे क्लीन करना है। फेस वॉश करने के बाद आपको खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस होने लगेगा। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।
एक हफ्ते में एक से दो बार इस फेस पैक को यूज किया जा सकता है। इस फेस पैक की मदद से त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को रिमूव किया जा सकता है यानी ग्लोइंग स्किन के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। चॉकलेट फेस पैक टैनिंग की समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
टिप्पणियां