जल शक्ति मंत्री सहेरूआ ग्राम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुये सम्मिलित
प्रतापगढ़। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) स्वतंत्र देव सिंह ग्राम पंचायत सहेरूआ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। इस अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि प्रतापगढ़ के लोग प्रतापी, वीर और राष्ट्रवादी होते है। उन्होने कहा कि कुछ दिनों बाद प्रभु श्रीराम के मन्दिर का द्वार खुलने जा रहा है और हमारा पुराना सपना पूरा होने जा रहा है, जिस प्रकार से पूरा विश्व राममय है वैसे ही 22 जनवरी को प्रतापगढ़ भी राममय रहेगा और मिलकर इस पर्व को दीपावली की तरह मनायेगें। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम से जुड़कर एक सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दें और योजनाओं का लाभ उठाये।
यदि किसी का विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड आदि बनने छूटे गये है तो सरकार उनके दरवाजे पर जायेगी और कैम्प आदि के माध्यम से उन्हें योजनाओं का लाभ दिलायेगी। देश में संकल्प यात्रा चल रही है और दुनिया को संदेश दे रही है कि भारत रूकने वाला नही है भारत आगे बढ़ेगा, न रूकेगा, न थकेगा, न झूकेगा। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ पहुॅचा रही है। उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने लोगों को प्रधानमंत्री आवास, बिजली कनेक्शन, निःशुल्क गैस सिलेण्डर, निःशुल्क ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड आदि से लाभान्वित कराया है और जिनको योजना का लाभ नही मिला है उन्हें भी समस्त योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा यह प्रधानमंत्री मोदी की गारन्टी है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री देश की चार जातियों युवाओ, महिलाओं, किसान और गरीब को सम्मान देते है और गरीबों का उत्थान, महिलाओं का सम्मान, किसानों का कल्याण और युवाओ को प्रोत्साहित करना यह मोदी जी की प्राथमिकता है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार में योग्यता के आधार पर नौकरियॉ दी जाती है। उन्होने जनसामान्य से कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाओं, बेटी, पत्नी, और माता पर कभी हाथ न उठाये, माता-पिता की सेवा करें, गांव में जमीनी विवाद हेतु आपस में न लड़े और शाम को दूध पीना बाकी कुछ मत पीना। देश के प्रधानमंत्री सदैव लोगों के लिये जीते है, गरीब और गांव के बारे में सोचते है। मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में महिलायें सुरक्षित है।कार्यक्रम में विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व विधायक धीरज ओझा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के 06 लाभार्थियों का चाभी एवं 05 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रमाण पत्र का वितरण किया। प्रारम्भ में मंत्री ने रिमोट के माध्यम से ड्रोन द्वारा सरसों की खेती में नैनो यूरिया का छिड़काव भी किया गया एवं लोगों के इसके प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रभारी कौशलेन्द्र पटेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र नाथ पाण्डेय, ग्राम प्रधान सहेरूआ विकास कुमार सहित भाजपा पार्टी पदाधिकारियों में राजेश सिंह, गिरधारी सिंह, पवन गौतम, विक्रान्त सिंह नवीन आदि व जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, परियोजना निदेशक डीआरडीए डा0 आर0सी0 शर्मा, पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रान्तिकारी व अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह व सौरभ मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के योजनाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगाये गयी जिससे वहां पर उपस्थित लोगों ने योजनाओं की जानकारी ली व लाभान्वित भी हुये।
टिप्पणियां