रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए घर-घर भेजा जा रहा है न्योता

   रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए घर-घर भेजा जा रहा है न्योता

अरवल। काफी लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण हो गया है जहां 22 जनवरी 2024 को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।देश ही नहीं दुनिया भर के लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसके साक्षी बनने के लिए अयोध्या नगरी पहुंच रहे हैं।

देश भर में इस दिन को पर्व की तरह मनाने की तैयारी की जा रही है जिसके लिए हर गांव गली और घर में खास अंदाज में न्योता भेजा जा रहा है। इस निमीत अक्षत का उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भाजपा कलेर मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में भाजपा एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सोहसा गांव में अक्षत का वितरण किया गया।

नागा बाबा के ठाकुरबारी से शुरू हुआ इस अभियान में दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा राम नाम के जय घोष के साथ घर-घर अक्षत वितरण किया जा रहा था। इस अवसर पर प्रदेश के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर मारुति नंदन ने कहा कि भारतीय परंपरा के अनुसार प्राचीन काल में लोग एक दूसरे को किसी उत्सव या कार्यक्रम का नेता देने के लिए अक्षत का उपयोग करते थे।चावल देकर लोगों को निमंत्रण भेजा जाता था, आज फिर से वही कार्य शुरू किया गया है।

इस संबंध में अभियान से जुड़े भाजपा कोषाध्यक्ष कुंदन पाठक ने बताया कि धार्मिक दृष्टिकोण से अक्षत का विशेष महत्व होता है। इसे पूजा पाठ व तिलक में मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है।इसलिए निमंत्रण में आए अक्षत को अपने घर के तिजोरी में रख दें तो कभी धन की कमी नहीं होगी, हमेशा भंडार भरा रहेगा। इस अभियान में अशोक शर्मा, श्याम प्रकाश, मनीष कुमार शर्मा, ब्रजेश कुमार शर्मा, देवकिशोर शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां