ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के बारे में कराया अवगत
On
रामनगर ,अंबेडकर नगर। जल जीवन मिशन के तहत जनपद के राम नगर विकास खंड के चहोड़ा शाहपुर ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत कार्यरत इंप्लीमेंटेशन एजेंसी युवा विकास समिति द्वारा स्टॉल लगा कर ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर और धन्यवाद सभा के आयोजन के अवसर पर संस्था के टीम लीडर प्रशांत द्विवेदी ने समूह की महिलाओं को फील्ड स्तर पर किए जाने वाले जल जांच की विधि से अवगत कराते हुए सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने की अपील की।
इस मौके पर संस्था के स्टाल पर पहुंचे मुख्य अतिथि सहायक खंड विकास अधिकारी आई एस बी सुरेंद्र बहादुर ने जल सखियों को जल निगम ग्राम की तरफ से उपलब्ध कराए गए एफटीके किट को वितरित किया।इस दौरान उन्होंने कहा की विकास खंड के तमाम घरों तक अब पीने का साफ पानी पहुंच रहा है। उन्होंने कहा की 2019 में जल जीवन मिशन योजना को शुरू किया गया था। ग्राम प्रधान सभाजीत ने ग्रामीणों को साफ पानी पीने के फायदे गिनाए। सचिव प्रवेश कुमार ने कल्याणपरक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संस्था के समन्वयक सर्वेश त्रिपाठी, अर्जुन सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 06:49:51
फ़िरोज़ाबाद, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ,राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन विद्युत तकनीकी कर्मचारी
टिप्पणियां