भारतीय स्काउट एण्ड गाइड द्वितीय सोपान परीक्षण शिविर सम्पन्न

भारतीय स्काउट एण्ड गाइड द्वितीय सोपान परीक्षण शिविर सम्पन्न

ललितपुर। पीएम केन्द्रीय विद्यालय में दो दिवसीय द्वितीय सोपान परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें 20 स्काउट एवं 12 गाइड ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या  मिनी वर्मा द्वारा सभी स्काउट एवं गाइड को स्कार्फ,  वोगल पहनाकर किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन झण्डारोहण, प्रार्थना BP-6 व्यायाम एवं लिखित व मौखिक परीक्षा ली गई, द्वितीय दिन लैसिंग, एस्टीमेशन, गाँठे, ट्राइपोड़, टेंट, लॉगबुक, दक्षतापदक के बारे मे जानकारी दी गई एवं द्वितीय चरण की लिखित व मौखिक परीक्षा आयोजित की गई। कार्यक्रम के अन्त में स्वल्पाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक प्रभारी एचडब्लूएच स्काउट  अशोक कुमार दीक्षित एवं स्काउट मास्टर  भूप कुमार रजक,  अंकित श्रीवास, रिंकू यादव, गाइड कैप्टन  ममता द्वारा शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। अंत में स्काउट एवं गाइड को द्वितीय सोपन परीक्षा के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
 
 
Tags: Lalitpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां