हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन ने दिया सौ स्पाइरो मीटर

फेफड़ों के संक्रमण की होगी जांच

देवरिया । हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड बैतालपुर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह और सीएमओ डॉ राजेश झा को सौ स्पाइरो मीटर सौपा, जिसे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फेफड़ों में इंफेक्शन वाले मरीजों की जांच की जाएगी । इससे अब फेफड़ों के संक्रमण की जांच में आसानी होगी।
       
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन के सुरक्षा अधिकारी ललित गोयल ने जिलाधिकारी और सीएमओ को स्पाइरो मीटर सौंपा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस मशीन की मदद से उन मरीजों की जांच की जाएगी जिनके फेफड़े तंबाकू के लगातार प्रयोग से कमजोर हो जाते हैं।सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि कई सालों तक लगातार तंबाकू के प्रयोग का असर सीधा फेफड़ों पर पड़ता है।
 
तंबाकू के धुएं में निकोटीन और टार जैसे कैंसर पैदा करने वाले तत्व मिले होते हैं। यह तत्व धूमपान करने वाले व्यक्ति पर सीधा असर डालते हैं। तंबाकू के सेवन से सबसे पहले फेफड़े बीमार होते हैं। फेफड़ों पर असर पड़ने से लोगों को सर्दी, खांसी और सीओपीडी (सांस लेने में दिक्कत) जैसी बीमारियां हो जाती हैं।इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ कार्तिकेय, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ आरपी यादव, डॉ संजय गुप्ता, एचईओ लालबचन चौधरी मौजूद रहे।
 
Tags: Deoria

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुराने ढर्रे पर पहुंचा टैफिक,डीसीपी ने तीन को किया था सस्पेंड पुराने ढर्रे पर पहुंचा टैफिक,डीसीपी ने तीन को किया था सस्पेंड
पॉलिटेक्निक से डग्गामार बसों और ई-रिक्शा चालकों से वसूली के लगते हैं आरोप लखनऊ। हाईकोर्ट से मात्र कुछ मीटर पर...
यातायात नियमों के उल्लंघन पर बीते चार दिनों में 352 वाहनों का चालान,8 बस व 16 ई रिक्शा सीज   
तेलीबाग इकाई से जुड़े दो दर्जन व्यापारी
नव वर्ष मेला और चैती महोत्सव 30 से
प्रधानाचार्यों को टैबलेट उपलब्ध कराने की स्वीकृति
यातायात नियमों के उल्लंघन पर बीते चार दिनों में 352 वाहनों का चालान,8 बस व 16 ई रिक्शा सीज   
प्लाट खरीदने गई महिला का यौन शोषण करता रहा बिल्डर!