जीएमएस ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस में सम्मान मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए

जीएमएस ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस में सम्मान मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए

हापुड़ - जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में आज मेधावी छात्र छात्राओं ने प्रतिभा सम्मान समारोह में  प्रतिभाग कर सम्मान, मैडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किये।स्थानीय जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्धघाटन बतौर मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह केबिनेट मंत्री, उ०प्र०, पशुधन एवं दुग्ध विकास एवं राजनीतिक पेंशन विभाग चैयरमैन राकेश सिंघल जी संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल, सचिव डॉ० रोहन सिंघल, व् डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।  
 
प्रतिभा सम्मान समारोह के केबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का स्वागत राकेश सिंघल, संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल, सचिव डॉ० रोहन सिंघल, व् डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ० सुभाष गौतम, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री अवनीश त्यागी अदि ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री धर्मपाल सिंह, केबिनेट मंत्री, उ०प्र०, विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़ श्री राजकुमार अग्रवाल जी तथा हापुड़ जनपद के सी०ओ० सिटी श्री वरुण कुमार मिश्रा जी एवं हापुड़ के तहसीलदार श्री जय प्रकाश आदि सभी ने मेधावी छात्र छात्राओं को शुभाशीष आशीर्वाद दिया और साथ आये सभी शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र, मैडल व् ट्राफी वितरित करते हुए मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान भी किया।   
 
माननीय मंत्री जी ने संस्थान के फाउंडर चैयरमेन श्री राकेश सिंघल जी व्  महानिदेशक प्रो०(डॉ०) सुभाष गौतम के साथ जे ऍम एस वर्ल्ड स्कूल एवं जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, हापुड़ का भ्रमण किया और संस्थान की अकादमिक व्यवस्था को देखकर बहुत ही ज्यादा प्रफुल्लित हुए व् सम्मान समारोह में सम्मलित सभी छात्र छात्राओं की प्रतिभाओ की सराहना भी की। संस्थान के एम०डी० डॉ० आयुष सिंघल ने बताया कि जे ऍम एस ग्रुप के लिए आज महत्वपूर्ण पल है जब विद्यार्थियों की मेहनत, प्रतिबद्धता और प्रतिभा का सम्मान किया जा रहा है। इस समारोह में, विद्यार्थियों को प्रतिबद्धता के लिए प्रोत्साहित किया गया हैं और उनके अच्छे प्रदर्शन एवं मेहनत की प्रशंसा करते हुए सभी को उत्साहित किया गया हैं। तथा भविष्य में जे एम् एस ग्रुप सभी मेधावी छात्र छात्राओं के भविष्य के लिए भी वचनबद्ध हैं।  
 
सम्मान समारोह के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को सम्मानित करना और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को गर्व से स्वीकार करना मेधावी छात्र छात्राओं के लिए वास्तव में गर्व का विषय हैं। आज संस्थान में आस पास के हजारो की संख्या में छात्र छात्राए ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और अपना अपना सम्मान प्राप्त किया । संस्थान के सचिव डॉ० रोहन सिंघल ने बताया कि संस्थान में हापुड़ जनपद के मेधावी छात्र छात्राओं को उनके साथ आये सभी शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र व् ट्राफी वितरित करते समय अभिभावकों ने बड़े ही गर्व का अनुभव किया और अभिभावकों ने जे एम् एस ग्रुप के इस विशाल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
 
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के सचिव, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने सभी प्रधानाचार्यो व् शिक्षकों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किये।  प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से, जे ऍम एस ग्रुप ने समाज को यह संदेश दिया कि हमारे छात्र-छात्राएं हमारा भविष्य और हमारे देश का गौरव हैं।  हमें उन्हें प्रत्येक कदम पर समर्थन व् प्रोत्साहन देना चाहिए। संस्थान के फाउंडर चेयरमैन श्री राकेश सिंघल जी ने मेधावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत करते हुए सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि समारोह न केवल एक आदर्श उत्सव हो, बल्कि यह एक परिवर्तनात्मक पहल भी हो, जो हमारे समाज में शिक्षा के महत्व को और आगे बढ़ाएगा।
 
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के प्राचार्य, डीन, प्राध्यापक, विभागाध्यक्ष, मेनेजर गौरव शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी पवन शर्मा, कार्यक्रम संचालक अमित सिद्धू, प्रवेश प्रभारी रीता सिंह व्  समस्त प्राध्यापको एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  कार्यक्रम के अंत में संस्थान के महानिदेशक डॉ० सुभाष गौतम ने माननीय मेनेजमेंट एवं सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्थान के मैनेजमेंट ने सभी छात्र छत्राओं के अभिभावकों, प्राध्यापकों एवं स्टाफ को स्वादिष्ट भोजन की समुचित व्यवस्था करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में बतौर मैनेजमेंट अपना पूर्ण योगदान एवं बहुमूल्य समय दिया हैं। 
 
Tags: Hapur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

2.5 करोड सायबर ठगी के मामले में नागदा से 6 आरोपी गिरफ्तार 2.5 करोड सायबर ठगी के मामले में नागदा से 6 आरोपी गिरफ्तार
नागदा । उज्जैन जिले के नागदा से मप्र की सबसे बड़ी ग्वालियर स्थित रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सुदिप्तानंद को...
धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी
हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप
रामानुजगंज में लेप्रोस्कोपी से गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री  साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई