राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे अक्षय कुमार, सामने आई वजह

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे अक्षय कुमार, सामने आई वजह

उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी आज रामनाम से गूंज उठेगी। कई गणमान्य लोग अयोध्या पहुंचने लगे हैं। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारों को भी आमंत्रित किया गया है। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, विक्की कौशल समेत कई कलाकार अयोध्या पहुंच चुके हैं। इस बीच ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर कर कहा है कि हम इस समारोह के लिए अयोध्या नहीं आ पाए। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें उनके साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ भी है। उन्होंने कहा है कि वे दोनों अयोध्या नहीं जा सकते। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा, “जय श्री राम, आज देशभर के राम भक्तों के लिए अहम दिन है। कई वर्षों के इंतजार के बाद रामलला अपने घर अयोध्या में आ रहे हैं।”

टाइगर श्रॉफ कहा, “हमने बचपन से इसके बारे में बहुत कुछ सुना है और आज यह दिन आ गया है, हम इसे देख रहे हैं। अब हम सभी दीप जलाकर श्री राम का जश्न मनाने का इंतजार कर रहे हैं।” दोनों ने सभी देशवासियों को इस दिन की शुभकामनाएं दी हैं, लेकिन हर कोई इस बात से हैरान है कि अक्षय कुमार अयोध्या क्यों नहीं गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ने आयोजकों को पहले ही बता दिया था कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। कुछ फिल्म शूटिंग प्रतिबद्धताओं के कारण वह अयोध्या नहीं जा सके। उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ अयोध्या पहुंच गए हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत, आशा भोंसले, अरुण गोविल, नितीश भारद्वाज, मधुर भंडारकर, प्रसून जोशी, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया। इसके अलावा क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, हरभजन सिंह और अनिल कुंबले जैसे कई खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उमाशंकर त्रिपाठी बने एनएसयूआई जिलाध्यक्षः कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत उमाशंकर त्रिपाठी बने एनएसयूआई जिलाध्यक्षः कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत
बस्ती - नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने उमाशंकर त्रिपाठी को बस्ती एनएसयूआई का...
ई सी एरिया में भरा है पानी ,सोन नदी में अवैध बालू खनन की तैयारी !
भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता के बाद सक्रीय सदस्यता पर दिया जोर, आयोजित हुई कार्यशाला
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी की दिव्या मिश्रा बनी एक दिन की यातायात प्रभारी
श्रद्धापूर्वक की गयी भगवान चित्रगुप्त जी की महाआरती
स्कूल जा रही छात्रा से छेडखानी, कार्रवाई की मांग
डीएम ने दिया विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश