दिल्ली के मेडिकल छात्रों को भरना होगा 15-20 लाख रुपये का बॉन्ड

दिल्ली के मेडिकल छात्रों को भरना होगा 15-20 लाख रुपये का बॉन्ड

नई दिल्ली। दिल्ली के मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को अब 15 से 20 लाख रुपये का बॉन्ड भरना होगा। साथ ही, पढ़ाई पूरी होने के बाद दिल्ली के अस्पतालों में एक साल सेवा देना अनिवार्य होगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार नियम अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगा। 

चिकित्सा शिक्षा विभाग के उप सचिव की ओर से जारी आदेश को एलजी ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत पहले से निर्धारित पारिश्रमिक के अनुसार दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में जेआरएस/एसआर के रिक्त पदों पर काम करने का पहला मौका स्वेच्छा से दिया जाएगा। संबंधित मेडिकल कॉलेज/संस्थान में प्रवेश के समय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 15 लाख और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों सहित) के लिए 20 लाख रुपये का बॉन्ड भरना होगा। 

यदि छात्र अनिवार्य सेवा अवधि पूरा नहीं करते तो उनसे यह रकम ली जाएगी। सेवा पूरी करने पर स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को जूनियर रेजिडेंट के पद पर समायोजित किया जाएगा। पीजी उत्तीर्ण छात्रों को सीनियर रेजिडेंट के पद पर समायोजित किया जाएगा। 

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज की डीन की अध्यक्षता में एक समिति सोसाइटी अस्पतालों सहित दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में जूनियर रेजिडेंट/सीनियर रेजिडेंट के पहले से उपलब्ध पदों का आकलन करेगी। यदि आवश्यक हो तो ऐसे अतिरिक्त पद संबंधित मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों में बनाए जाएंगे जहां पाठ्यक्रम प्रदान किए जाते हैं। जहां से इन जूनियर रेजिडेंट/ सीनियर रेजिडेंट की सेवाओं को दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में डायवर्टेड क्षमता में तैनात किया जा सकता है।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गाजियाबाद :पुलिस व बदमाशों के बीच चली गोलियां गाजियाबाद :पुलिस व बदमाशों के बीच चली गोलियां
गाजियाबाद।गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार बुधवार की रात में दो अलग-अलग मुठभेड़ में 50हजार रुपये के इनामी तस्कर समेत 4 शातिर...
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का जालौन जनपद का भ्रमण कार्यक्रम आज
मप्रः मुख्यमंत्री आज यूपीएससी में चयनित प्रदेश के विद्यार्थियों को करेंगे सम्मानित
जन सहयोग से भरे जा रहे बलरामपुर में  हाइवे के गड्ढे
पुलिस ने बलरामपुर में तस्करों से छुड़ाए 54 मवेशी
175 बिलियन डॉलर की 'गोल्डन डोम' मिसाइल रक्षा परियोजना की ट्रंप ने की घोषणा
इंडियन नेवी को मिलेगा आज ऐसा जहाज, जो दुनिया में नहीं है किसी के पास