डीएम ने संविधान दिवस पर प्रस्तावना की दिलाई शपथ

डीएम ने संविधान दिवस पर प्रस्तावना की दिलाई शपथ

देवरिया। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने रविवार को संविधान दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कार्मिकों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत का संविधान, भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ। 26 नवंबर भारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है।
 
कहा कि भारत का संविधान देश की शासन व्यवस्था का आधार और पथ प्रदर्शक है। यह देशवासियों की अभिलाषाओं और आकांक्षाओं के साथ ही देश की अनूठी सांस्कृतिक विविधिताओं को भी प्रतिबिम्बित करता है। जिलाधिकारी ने डॉ भीमराव आंबेडकर सहित संविधान निर्माण प्रक्रिया से जुड़े समस्त महान विभूतियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय सहित कई अधिकारी एवं कर्मिकगण मौजूद रहे।
Tags: Deoria

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां