मण्डलायुक्त ने दिया अपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्रता से तत्परतापूर्वक पूरा कराने का निर्देश

मण्डलायुक्त ने दिया अपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्रता से तत्परतापूर्वक पूरा कराने का निर्देश

बस्ती - मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं को अपूर्ण परियोजनाओं को शीघ्रता से तत्परतापूर्वक पूरा कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि सिविल वर्क की सभी कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारी स्वयं अपने स्तर से निर्माणाधीन कार्यो की मानीटरिंग करें, इस कार्य में कदापि लापरवाही ना करें। धनाभाव के कारण अपूर्ण तथा अनारम्भ परियोजनाओं के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाय।
उन्होने समीक्षा में पाया कि मण्डल में 50 लाख रूपये से अधिक लागत की कुल 327 परियोजनाए निर्माणाधीन है। मण्डल में परियोजनाओं पर व्यय धनराशि बस्ती में 82 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 88 प्रतिशत तथा सिद्धार्थनगर में 90 प्रतिशत है। उन्होने सिद्धार्थनगर की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद बस्ती व संतकबीरनगर भी निर्धारित लक्ष्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये। बैठक का संचालन कर रहे उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने बताया कि मण्डल में स्वीकृत 33 सड़को में से 20 का निर्माण हो चुका है, अवशेष सड़को के निर्माण/मरम्मत की कार्यवाही चल रही है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी सीएम- डैशबोर्ड पर निर्माण कार्यो की प्रगति की फीड़िग प्रत्येक माह की 10 तारीख तक अवश्य कराये। इसके अलावा सीएमआईएस पोर्टल पर भी 01 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं को अपलोड कराना सुनिश्चित करें। 
बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, सीडीओ जयदेव सी.एस., जयेन्द्र कुमार, डीडीओ सुरेश चन्द्र केशरवानी, मण्डल स्तरीय अधिकारीगण, अधिशासी अभियन्ता तथा कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबंधक उपस्थित रहें।  

logo

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

   मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज कौशाम्बी विकास की ओर अग्रसर- सोनकर  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज कौशाम्बी विकास की ओर अग्रसर- सोनकर
    कौशाम्बी। जिले में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर
पिता की नौकरी मिलते ही बेटे ने मां को घर से निकाला
कर्जा और दूसरी जेल में शिफ्ट होने के लिए दी थी उप मुख्यमंत्री को मारने की धमकी
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
प्रभास की शादी की खबरों पर लगा विराम, टीम ने बताई सच्चाई
दुकान में घुसकर अपराधियों ने दुकानदार का काटा गला, गंभीर
तीन दिन चले विकास मेले में आयुर्वेद विधा से 516एवं होमियोपैथी विधा से 465 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया उपचार