जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पोर्टल के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कैम्प कार्यालय के सभागार में माह दिसम्बर के प्रगति के सम्बन्ध में सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर कार्यो/योजनाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व और विकास की रैकिंग ठीक नही है, जो विभाग सी एवं डी श्रेणी की रैकिंग में है ।
वह सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि निरन्तर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहे और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समयावधि में निस्तारित करें, सभी सम्बन्धित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गम्भीरता से लेंं।
उन्होने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर कोई भी समस्या आने पर मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसका निस्तारण करायें। समीक्षा के दौरान सीएम डैशबोर्ड पर पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, पशुपालन विभाग, डूडा विभाग व दुग्ध विकास की रैकिंग सी एवं डी श्रेणी में पायी गयी।
इसी प्रकार राजस्व विभाग में आबकारी, खाद्य विपणन विभाग, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, उद्योग विभाग की रैकिंग ज्यादा खराब पायी गयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि सीएम डैशबोर्ड की रैकिंग में सुधार लायें अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि दिसम्बर माह में जिन विभागों के रैकिंग की स्थिति ठीक नही है उसे शत् प्रतिशत ठीक करें।
आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें, शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी में कदापि न जाने पाये, निर्धारित समयावधि में उसका निस्तारण करायें अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए डा0 आर0सी0 शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां