डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समति व पोषण समिति की बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समति व पोषण समिति की बैठक

बहराइच। शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति तथा जिला स्तरीय पोषण एवं कन्वर्जेंस समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिया कि हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर को शासन की मन्शानुरूप संचालित लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान की जाये तथा कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए भविष्य में आकस्मिक जांच की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान संचालित कर समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों एवं परिसर की साफ-सफाई करायी जाय। स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये कि आने वाले मरीज़ों एवं तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

डीएम ने निर्देश दिया कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी अथवा दवा वितरण काउंटर के आस-पास वाटर कूलर लगवाया जाय ताकि मरीज़ों और तीमारदारों को शुद्ध और शीतल जल उपलब्ध रहे। इसके अलावा सभी वार्डों में फर्श, बेड व शौचालय की साफ-सफाई को बनाये रखें तथा शौचालय में ताला न लगाया जाय। सभी वार्डों में पंखे, बिजली के स्विच और मच्छरों से बचाव के लिए खिड़की की जाली की मरम्मत करा ली जाय। उन्होंने सभी जिले के अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर इन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये।

संचारी रोगों से बचाव के लिए डीएम ने स्वास्थ्य केन्द्रों और सरकारी स्कूलों के कैम्पस में माह में दो से तीन बार झाड़ियों की साफ सफाई कराने, एंटीलार्वा का छिड़काव कराने के साथ ही आशा एवं ग्रामप्रधान के फंड का उपयोग कर वीएचएसएनडी सत्रों को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं से निपटने के लिए बर्न वार्ड की एसी व कूलर को भी डीएम ने दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहाकि यह बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है और इसमें धोखाधड़ी की संभावनाएं भी अधिक होती हैं।

इसलिए इसे जारी करने से पहले इसकी पूरी वैधानिक प्रक्रिया को अवश्य पूरा किया जाय।क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि ओपीडी से 10 फीसदी मरीजों की टीबी की जांच करायी जाय तथा टीबी मरीजों को गोद लेने की प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं।  डीएम ने कम सूचकांक प्रगति वाले सीएचसी अधीक्षकों को नोटिस जारी करने और अगली बैठक तक वास्तविक सुधार लाने का निर्देश दिया। बच्चों के वजन की प्रगति की समीक्षा करते हुए खराब वजन मशीन की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए डीपीआरओ को निर्देष दिया कि ग्राम प्रधान के माध्यम से जन सहयोग से नई मशीन खरीदने की कार्यवाही की जाय।

ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस में जांच के सभी प्रकार के आवश्यक उपकरणों व खराब हो चुके उपकरणों की पुनः खरीद के साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं के पेट की जांच के लिए सत्र स्थल पर गोपनियता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इसके लिए उन्होंने आशा व ग्राम प्रधान के संयुक्त खातों में जमा अंटायड फंड का नियमानुसार उपयोग करने का भी सुझाव दिया। इसके अलावा सत्र स्थल पर अपडेटेड ड्यू लिस्ट व सभी उपकरणों की फोटोग्राफ को साझा करने का भी डीएम ने निर्देश दिया। बैठक के दौरान मातृत्व स्वास्थ्य, टीकाकरण, आयुष्मान भारत, कायाकल्प, ई संजीवनी, मातृत्व वंदना योजना, सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय क्षय

उन्मूलन कार्यक्रम, कुपोषण सहित 23 बिन्दुओं की समीक्षा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।जिला पोषण एवं कन्वर्जेन्स समिति की बैठक के दौरान डीएम ने पोषण ट्रैकर एप पर मानक 95 प्रतिशत से कम फीडिंग व एनआरसी बहराइच मंे मानक से कम बच्चे भर्ती करने वाली परियोजनाओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। यूनिसेफ डीएमसी व यूपीटएसयू टीम द्वारा भ्रमण के दौरान किशोरी बालिकाओ में हीमोग्लोबीन जांच हेतु की गई मानीटरिंग फीडबैक मे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 11 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु की स्कूल जाने व न जाने वाली किशोरी बालिकाओ में

हीमोग्लोबीन चेक करने हेतु हीमोग्लोबीनोमीटर की अनुपलब्धता पायेे जाने एवं ब्लाक चित्तौरा, मिहींपुरवा, शिवपुर, महसी, फखरपुर, जरवल, नवाबगंज, रिसिया, बलहा वीएचएसएनडी सत्रो पर बीपी मशीन कम पाये जाने व अनुपलब्धता होने पर डीएम द्वारा सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु प्रभारी सीएमओ को निर्देश दिये गये। डीपीओ को निर्देश दिया गया कि किशोरी बालिकाओं मे हीमोग्लोबीन जांच की नियमित रूप से मानीटरिंग करायर जाय। बैठक में सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, गावों के नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Tags: Bahraich

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, SHO के दोनों हाथ टूटे, कई घायल किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, SHO के दोनों हाथ टूटे, कई घायल
चंडीगढ़ः पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी...
सुखबीर बादल की आज से तख्त केसगढ़ साहिब में शुरू होगी धार्मिक सजा
सम्भल जाने से पूर्व जिला कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने उनके घर पर नजरबंद किया
ओरछा में श्रीराम विवाह उत्सव की रस्में आज से होंगी शुरू
दसवां सात दिवसीय खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से
मुख्यमंत्री ने विश्व मृदा दिवस में लिया मृदा संरक्षण का संकल्प  
देवेंद्र कुमार पूर्व प्रधान अखिल भारतीय पंचायत परिषद में शामिल