खरीफ की फसलों में धान के बीज का वितरण प्रारंभ

खरीफ की फसलों में धान के बीज का वितरण प्रारंभ

संत कबीर नगर, 18 मई 2024 (सू0वि0)। जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा ने जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित किया है कि राजकीय कृषि बीज भंडारों से किसानों को खरीफ की फसलों में धान के बीज का वितरण शुरू हो गया है। इस बार धान के बीज पर अनुदान/सब्सिडी एट-सोर्स देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10 वर्ष से कम की धान प्रजाति पर केंद्र सरकार प्रति कुंतल 2000 रुपया यानी 20 रुपया प्रति किलोग्राम और राज्य सरकार 600 रुपया यानी 06 रुपया प्रति किलोग्राम अनुदान दे रही है। जबकि 10 वर्ष से पुरानी धान प्रजातियों पर अनुदान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का क्रमशः रू0 1000.00 एवं 300.00 रुपया प्रति कुंतल है। बीज वितरण का कार्य पॉइंट ऑफ सेल मशीन से किसान का अंगूठा निशान लगा कर किया जा रहा है। धान के मोटे  आधारीय बीज का मूल्य रुपया 4330.00 प्रति कुंतल जबकि प्रमाणित बीज का मूल्य रुपया  4193.00 प्रति कुंटल है। इसी तरह से धान के महीन  आधारीय बीज का मूल्य रुपया 4360.00 प्रति कुंतल जबकि प्रमाणित बीज का मूल्य रुपया  4223.00 प्रति कुंटल है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि वर्तमान में सभी राजकीय कृषि बीज भंडार एवं कृषि रक्षा रसायन इकाईयों पर एक-एक ई-पॉस मशीन उपलब्ध करा दी गई है। किसान आधार कार्ड के साथ राजकीय कृषि बीज भंडार से ई पॉस मशीन पर अंगूठा लगाकर बीज ले रहे हैं।
ई-पॉश में आधार नम्बर और बीज की प्रजाति एवं मात्रा डालने के बाद बीज अनुदान काट कर दिया जा रहा है। बकायदा अनुदान की गणना के साथ पर्ची निकल आती है। धान की 10 साल से ऊपर की प्रजाति पर केंद्र से 10 रुपये और राज्य से 3 रुपये प्रति किलोग्राम या 50 फीसदी में जो कम हो अनुदान मिल रहा। इसी तरह 10 साल से कम की प्रजातियों पर केंद्र सरकार 20 रुपये और राज्य सरकार 06 रुपये प्रति किलोग्राम या 50 फीसदी में जो भी कम हो नकद अनुदान दिया जा रहा है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि धान की उपलब्ध प्रजातियों में जनपद में मोटा धान एनडीआर 2065- (आधारीय), पंत -24,CO51 जबकि महीन धान सांभा मंसूरी बीपीटी 5204 आधारीय),सियाट् 4 स्वर्णा मंसूरी MTU 7029, एच यू आर, 917 संभा सब 1 राजकीय  कृषि बीज भंडार पर वितरण के लिए उपलब्ध करा किसान भाईयों को वितरित भी कराया जा रहा है।
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मारुति सुजुकी का मुनाफा मार्च तिमाही में एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये मारुति सुजुकी का मुनाफा मार्च तिमाही में एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये
नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 की...
वाराणसी में  ‘सैंतीस करोड़ स्टार्टअप का देश भारत' नामक पुस्तक का विमोचन
फतेहाबाद में धोखे से कंपनी के 35 लाख के मुर्गे बेचे,आरोपी गिरफ्तार
'ग्राउंड जीरो' साहस, बलिदान और मानवीय जज़्बातों की सच्ची कहानी है 
कृषि क्षेत्र के विकास के लिए रिमोट सेंसिंग की भूमिका अहम: चन्द्र कुमार
शिमला में दो युवक चरस सहित गिरफ्तार
भारत-पाक सीमावर्ती गांवों में बीएसएफ ने चलाया सर्च आपरेशन