विधानसभाओं में मतगणना शुरू, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

विधानसभाओं में मतगणना शुरू, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

भाजपा के अनुराग शर्मा व कांग्रेस के प्रदीप जैन आदित्य के बीच है कांटे का मुकाबला

झांसी। झांसी-ललितपुर निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना मंगलवार की सुबह 8 बजे बिना किसी व्यवधान के शुरू हो गई। भारतीय जनता पार्टी, गठबंधन से कांग्रेस व बसपा सहित 10 प्रत्याशियों की आज किस्मत का फैसला आ जाएगा। मतगणना में शुरूआती रुझान जल्द ही आना शुरू हो जाएंगे। इस सीट पर ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा व इंडी गठबंधन प्रत्याशी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि भाजपा व इंडी गठबंधन खेमे के लोग अपने-अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं।

झांसी-ललितपुर संसदीय सीट समेत पूरे बुन्देलखण्ड की चार लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था। झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2161221 मतदाताओं में से 1380214 मत डाले गए थे। जोकि 63.86 प्रतिशत था और पिछले चुनाव के मुकाबले करीब 4 प्रतिशत कम रहा था। झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में विधानसभावार कुछ इस तरह मतदान की स्थिति रही थी। इसमें विधानसभा झांसी सदर में 441092 में से 246393-55.86 प्रतिशत,बबीना में 342998 में से 218832-63.80 प्रतिशत,मऊरानीपुर में 423067 में से 259890-61.43 प्रतिशत,ललितपुर में 434039 में से 285337-65.74 प्रतिशत व महरौनी - 460028 में से 323905-70.41 प्रतिशत मतदान किया गया था।

ये प्रत्याशी हैं मैदान में-
इस बार भारतीय जनता पार्टी से अनुराग शर्मा, कांग्रेस से प्रदीप जैन आदित्य, बहुजन समाज पार्टी के रवि प्रकाश कुशवाहा के अलावा चंदन सिंह, दीपक कुमार वर्मा, इंद्र सिंह, गनेश राम, धर्मेंद्र प्रताप, रमेश और लखन लाल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वर्तमान सांसद अनुराग शर्मा एवं कांग्रेस इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के बीच है। इस बार दोनों के बीच कांटे का मुकाबला है। हालांकि बहुजन समाज पार्टी को मिला हुआ मत भी काफी कुछ रोल अदा करेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी का है कहना-
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि लोकसभा सीट पर कुल 5 विधानसभा शामिल हैं। इनमें तीन झांसी व 2 ललितपुर में हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबिल लगाई गई है ताकि मतगणना शीघ्रता से हो सके। साथ ही यह भी बताया कि ललितपुर की विधानसभा ललितपुर व महरौली की मतगणना ललितपुर में की जा रही है। जिसकी समय-समय पर चक्र के अनुसार जानकारी आती रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जालौन लोकसभा सीट की विधानसभा गरौठा की मतगणना भी झांसी नवीन मंडी में की जा रही है। शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना का कार्य समय से शुरू हो गया है।

Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
जम्मू। हाल ही में पुंछ जिले के कलाली, महल स्थित सरकारी हाई स्कूल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय...
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई कोर्स शुरू किया
किश्तवाड़ में सैनिक स्कूल कोचिंग कार्यक्रम पूरा किया
गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए हमीरपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
प्रदेश में 25 हजार नौकरियों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाला हिम परिवार पोर्टल लॉन्च किया