मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को करेंगे संबोधित
जालौन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जालौन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा के समर्थन में वह यहां पर चुनाव प्रचार करने आएंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और लोगों की भीड़ सुबह से जुटना शुरू हो गई है।बता दें कि 20 मई को जालौन में मतदान होना है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर उरई के जीआईसी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। तय समय के मुताबिक वह 2:15 बजे पर ग्राउंड पर आएंगे और 2:50 पर यहां से रवाना हो जाएंगे। उनके आगमन को लेकर बीते दिनों से तैयारी चल रही है। चुनाव के समय में लोग उन्हें सुनने के लिए बेताब हैं और सुबह से ही लोगों की भीड़ आना शुरू हो गई है। यहां पर वह प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी के शीर्ष नेताओं से लेकर कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ रैली को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
टिप्पणियां