गोमांस बरामदगी मामले में बजरंग दल ने किया डीआईजी से दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

गोमांस बरामदगी मामले में बजरंग दल ने किया डीआईजी से दोषियों के गिरफ्तारी की मांग

बस्ती - गुरूवार को विश्व हिन्दू परिषद अर्न्तगत बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियोें, कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने डीआईजी और अपर पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर गोमांस बरामदगी के मामले में दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग किया।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी ने बताया कि अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताया कि गत 18 जून को सूचना मिली की मझाौवामीर से एक टेम्पू गाडी संख्या यू.पी.51 बी.टी. 6022 से और एक मोटर साईकिल यूपी 58 के. 9471 में गोमांश बोरे में भरकर सेमरियांवा बाघनगर की ओर ले जाया जा रहा है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उक्त गाडी का पीछा किया और रूधौली थाना क्षेत्र के पकरीजई के पास रोककर  पूंछा कि गाडी में किसका मांस है, कहां लेकर जा रहे हो। मामले की सूचना थानाध्यक्ष रूधौली को दिया गया। पुलिस द्वारा किये गये पूंछताछ में उन लोगों ने अपना नाम कमरूद्दीन पुत्र हौसिलदार, अहमद पुत्र नसीबदार, इम्तियाज पुत्र कासिम अली, सफीक पुत्र शकील निवासीगण मझौआमीर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती और इम्तियाज पुत्र जौहर अली, सेराज अहमद पुत्र मो. युनुस निवासीगण ग्राम धु्रवजोत थाना दुधारा जनपद संतकबीर नगर, तनवीर अहमद पुत्र अज्ञात ग्राम जमदाशाही थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती का बताया। बोरे में बंद मांस को खोलने पर पता चला कि वह गोमांस है। रूधौली पुलिस गोमांस के साथ उक्त लोगों को थाने पर लेकर आयी। मौके पर एस.डीएम. और सी.ओ. रूधौली भी पहुंचे। पुलिस ने उक्त लोगों का भादवि की धारा 107, 116, 151 के तहत चालान कर दिया और गोमांस प्रकरण को छोड़ दिया गया। उन्हें एस.डी.एम. रूधौली के न्यायालय से जमानत भी मिल गई। इसे लेकर जन मानस में आक्रोश है।
बजरंग दल पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पुलिस उच्चाधिकारियों से मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय। पत्र सौंपने वालों में जिला गौरक्षक प्रमुख स्नेह पाण्डेय के साथ ही सोनू चौहान, राहुल पाण्डेय, राजमणि पाण्डेय, सदानन्द सैनी, अम्बर पाण्डेय, अशोक यादव, अतुल यादव, अनुराग पाण्डेय, धर्मेन्द्र यादव, नितिन पाण्डेय, गुड्डू विश्वकर्मा, रमेश शर्मा, कृष्णा कुमार, अजय यादव, सोनू शर्मा, अमित कन्नौजिया आदि शामिल रहे। 3

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
जम्मू। हाल ही में पुंछ जिले के कलाली, महल स्थित सरकारी हाई स्कूल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय...
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई कोर्स शुरू किया
किश्तवाड़ में सैनिक स्कूल कोचिंग कार्यक्रम पूरा किया
गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए हमीरपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
प्रदेश में 25 हजार नौकरियों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाला हिम परिवार पोर्टल लॉन्च किया