हापुुड़ में सांसद राहुल गांधी का पुतला फुंका गया

हापुुड़ में सांसद राहुल गांधी का पुतला फुंका गया

हापुड़। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को अपमानित करने के विरोध में आज भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर के नेतृत्व में सांसद राहुल गांधी का पुतला फुका इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, पवन गर्ग प्लाईवुड वाले) जीव सिरोही, विनीत दीवान, दीपक भाटी, राजेश आधाना,सुभाष प्रधान, राहुल उपाध्याय, अलका निम, मनोरमा रघुवंशी, राजीव सिरोही,सतीश सिंघल,संजीव शर्मा,कैलाश वर्मा, जय भगवान शर्मा, मनोज बाल्मीकि, सुयश वशिष्ठ अनिरुद्ध कस्तला, शैलेंद्र राणावत व मुदित गोयल समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।Hapur

Tags: Hapur

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां