एसडीएम से की न्याय दिलाने की मांग
On
बिसौली। कई वर्ष से महिला के लापता होने से थाना इस्लामनगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं। लापता महिला के पुत्र ने एसडीएम को भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।
बता दें कि थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सभानगर निवासी सरस्वती पत्नी राजपाल वर्ष 2005 में अचानक घर से लापता हो गई। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिली तो महिला के पुत्र लवकुश ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। लाचार बेटा मां की तलाश में सालों तक थाने के चक्कर लगाता रहा। एक अगस्त 2011 में लवकुश ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर मां को तलाश करने की गुहार लगाई थी। अब एक बार फिर से बेटे ने एसडीएम कल्पना जायसवाल से न्याय दिलाने की मांग की है।
Tags:
About The Author
Latest News
मिलेट्स पुनरोद्धार जनपद स्तरीय गोष्ठी/मेला का आयोजन 13 सितम्बर 2024 को।
12 Sep 2024 17:47:02
संत कबीर नगर ,12 सितम्बर 2024 (सू0वि0)।* मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार...