आउट आफ स्कूल बच्चों को शिक्षित करने हेतु बी आर सी चकिया पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

आउट आफ स्कूल बच्चों को शिक्षित करने हेतु बी आर सी चकिया पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

चंदौली। गुरुवार को बी आर सी चकिया पर नामांकित आउट आफ स्कूल बच्चों को कक्षानुरुप शिक्षण हेतु भाषा एवं गणित का प्रशिक्षण परिषदीय विद्यालयों के नोडल अध्यापकों  का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष खण्ड शिक्षा अधिकारी राम टहल तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चकिया अध्यक्ष अजय गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अजय गुप्ता ने कहा कि वे बच्चे जो किसी कारणवश अपना नामांकन न करा पाए हों उम्र के अनुसार अपनी कक्षा में अन्य बच्चों से पिछड़े होते हैं उन बच्चों के लिए यह प्रशिक्षण संजीवनी साबित होगा। इस प्रशिक्षण में संदर्भ दाता, बाबूलाल एआरपी, वेद प्रकाश सिंह,मृत्युंजय सिंह , राजीव सिंह , विनय सिंह ,सुनील पटेल राधेश्याम सोनकर, अनिल यादव ,शोभनाथ, धीरेंद्र कुमार,नरेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
 
 
 
Tags: Chandauli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां