बुधनी में तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

बुधनी में तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

सीहोर । जिले के बुधनी थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बुधनी पुलिस के अनुसार सड़क हादसा रात 7.45 बजे के करीब बुधनी के ओवरब्रिज के पास ट्राइडेंट कंपनी के सामने होशंगाबाद रोड पर हुआ। हादसे के बाद पुलिस कंटेनर को जब्त कर फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है पुलिस ने बताया कि चालक कंटेनर को अंधी गति से चलाया जा रहा था। इस दौरान कंटेनर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक अपाचे बाइक पर सवार थे। मृतक दोनों युवक में एक युवक बिहार का बताया जा रहा है। अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां