जनसेवक ने शाहदरा स्थित सोनियां कैम्प का हाल जाना

"बुलंदी देर तक किस शख़्स के हिस्से में रहती है" "बहुत ऊंची इमारत हर घड़ी ख़तरे में रहती है"

जनसेवक ने शाहदरा स्थित सोनियां कैम्प का हाल जाना

( तरूणमित्र ) गाजियाबाद। जनता कहे पुकार के अब नहीं आना है केजरीवाल की झूठी जुबान पर, जनता का केजरीवाल पर फूटा ग़ुस्सा कहा केजरीवाल ग़रीबों को कीड़ा मकोड़ा समझते हैं, वोट मांगने आ जाते हैं अगली बार केजरीवाल को नहीं देगें वोट ,जो हमारी सुनेगा हमारे काम करेगा हमारा वोट उसको ही जाएगा, यहां की जनता ने कहा कि काॅलोनियां गंदगी से भरी पड़ी हैं, नालियों में कूड़ा अटा पड़ा है..बदबू इतनी है कि खड़ा होना दूभर है, अब सोचिये ये है दिल्ली का हाल, आखिर यह सब बीमारियों की जड़ नहीं तो क्या है, इसीलिए दिल्ली में डेंगू फैल रहा है, लेकिन दिल्ली के राजा को इससे कोई लेना देना नहीं, जनता की जुबानी ये है कि उसे तो अब बस कुर्सी चाहिए वह भी बड़ी वाली। जिन्होंने उस पर भरोसा किया था वो रहें नर्क में बुलंदी देर तक किस शख़्स के हिस्से में रहती है बहुत ऊंची इमारत हर घड़ी ख़तरे में रहती है। जनसेवक निगार फारूखी की यह पहल उन लोगों के लिए बेहतर साबित होगी जो लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां