गोविन्द साहब मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर जिला अधिकारी ने दिए निर्देश
On
अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा वर्ष 2023-24 में तहसील आलापुर अंतर्गत मेला अहिरौली बाबा गोविन्द साहब (गोविन्द दशमीं पर्व) मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु तैयारियो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा साफ सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मेले में लगने वाले दुकान की व्यवस्था, बैरिकेटिंग की व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा बाबा गोविंद साहब के स्थल पर पूजा अर्चना करते हुए पुष्प और चद्दर चढ़ाकर नमन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा वहां पर बने हाल का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया
की हाल की साफ सफाई ठीक से कराया जाए, जिससे आने वाले श्रद्धालु हाल में ठहर सके। साथ ही साथ तालाब में वेरीकेटिंग कराने का निर्देश दिया गया जिससे श्रद्धालु तालाब के अधिक गहराई तक स्नान न करें।अवगत कराना है कि वर्ष 2023-24 में मेला अहिरौली बाबा गोविन्द साहब (गोविन्द दशमीं पर्व) दिनांक 22.12.2023 को पड़ रहा है, जो लगभग एक सप्ताह पूर्व से प्रारम्भ होकर 20-25 दिन बाद तक अनवरत चलता रहता है। उक्त मेले की सम्पूर्ण व्यवस्था मठ अहिरौली गोविन्द साहब एवं जिला पंचायत अम्बेडकरनगर द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में की जाती है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित न्यास परिषद बाबा गोविंद साहब के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी से मेले में दूर दराज से आए दुकानदारों/मेलार्थियों/दर्शनार्थियों के लिए आवश्यक जनसुविधाओं, मेले में आने वाली समस्याओं तथा तैयारी के बारे में जानकारी लिया गया।। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेले की साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, फॉगिंग एंटीलार्वा छिड़काव, पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, खाद्य पदार्थ चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था, अलाव व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था समय पूर्व किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
साउंड निर्धारित मानक के अनुसार ही बजाया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों और उपस्थित ग्राम प्रधान,ग्रामीण के साथ बैठक कर तैयारी के बारे में जानकारी लिया गया। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी आलापुर, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी,क्षेत्राधिकारी आलापुर , संबंधित विभाग के अधिकारी,मठ के अध्यक्ष ,ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 06:31:41
देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार रात से जारी मूसलाधार बारिश के कारण यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के रास्ते में कई...
टिप्पणियां