डीएसपी द्वारा बकरीद के दृष्टिगत मुसहरा में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक।

डीएसपी द्वारा बकरीद के दृष्टिगत मुसहरा में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक।

संत कबीर नगर ,जून 2024 (सूचना विभाग)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से आगामी पर्व बकरीद के दृष्टिगत आज जनपद के थाना धर्मसिंहवा क्षेत्रान्तर्गत मुसहरा गाँव में पीस कमेटी की मीटिंग की गई, जिसमें गाँव के संभ्रांत व्यक्ति/ग्राम प्रधान व अन्य काफी संख्या में लोगों ने पीस कमेटी की मीटिंग में भाग लिया।
शान्ति समिति की बैठक के दौरान डीएम व एसपी द्वारा लोगों से शांति व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया। गोष्ठी के दौरान उपस्थित ग्रामीणों द्वारा त्योहार को शांति एवं भाईचारे के माहौल में सकुशल संपन्न करने हेतु आश्वस्त किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मेहदावल अरुण वर्मा, तहसीलदार मेहदावल आनंद ओझा, क्षेत्राधिकारी  मेहदावल राघवेन्द्र सिंह राठौर, थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा इन्द्र भूषण सिंह, ओएसडी बलदाऊ जी शर्मा, पुलिस अधीक्षक पीआरओ जितेन्द्र यादव सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां