गेहूं लदे ट्रक की लूटकांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के अमियावर शिवम पेट्रो मार्ट से गेहूं लदे ट्रक की लूटकांड के अभियुक्त को अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर बिक्रमगंज जयराम होटल के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के बलिहार गांव निवासी सनोज यादव बताया जाता है। बताया की उक्त लूट की घटना 23 सितंबर 2017 की है। जिसकी कांड संख्या 197/17, धारा 395/412 डकैती का मामला दर्ज है। जिसमें अपराधियों ने गेहूं लदा ट्रक जिसमें 365 बोरी गेहूं लदे थे, वाहन में रखी 22000 की राशि और चालक के पास से 2200 की राशि भी लूट ली थी। उक्त कांड में चार नामजद अभियुक्त थे। जिनमें तीन की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है। एक शेष बचे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां