25 मई से प्रारंभ हो रहा नौतपा, नौ दिनों तक पड़ेगी तेज गर्मी

25 मई से दो जून तक रहेगा नौतपा

25 मई से प्रारंभ हो रहा नौतपा, नौ दिनों तक पड़ेगी तेज गर्मी

धमतरी। मई माह में गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है। सुबह 10 बजते ही वातावरण में गर्म हवाएं चलने लगती हैं। नौतपा में गर्मी और बढ़ेगी। इस साल 25 मई से दो जून तक नौतपा रहेगा। चिकित्सकों ने एहतियात बरतने की अपील की है। शास्त्रों के अनुसार रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश के दौरान नौतपा आरंभ होता है और इन नौ दिनों में सूर्य की किरणें सीधी धरती पर अपनी तपिश छोड़ती हैं, जिस कारण इन नौ दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है। गर्मी के चलते इन दिनों शहर की सड़कें सूनी होने लगी हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से देखे तो इन नौ दिनों में एहतियात बरतने की आवश्यकता होती है। नौतपे के शुरुआती दिनों से लेकर अंत तक पहनावे और खान-पान का खास ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि सूर्य की पराबैगनी किरणें सीधे शरीर पर पड़ती हैं। सावधानी न बरतने से त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं। एमडी डाॅ. संजय वानखेड़े ने कहा कि खाने-पीने का भी विशेष ध्यान रखें। इस दौरान पेट से संबंधी बीमारियों के होने की आशंका अधिक होती है। हल्का भोजन लें और पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं।

नौतपा के नौ दिन काफी गर्म और झुलसा देने वाले होते हैं
विप्र विद्वत परिषद के अध्यक्ष पंडित अशोक शास्त्री ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करते ही धरती और सूर्य के बीच की दूरी काफी कम हो जाती है जिससे धरती पर तपन बढ़ती है। इसलिए नौतपा के नौ दिन काफी गर्म और झुलसा देने वाले होते हैं। इस बार नौतपा के दौरान वर्षा होने की भी संभावना है। पंडित राजकुमार तिवारी ने बताया कि ज्योतिषीय गणना के अनुसार सूर्य के रोहिणी में प्रवेश के पहले नौ दिनों को नौतपा के नाम आए जाना जाता है। जानकारी के अनुसार रोहिणी नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश इस बार 25 मई को होगा। इसके साथ ही शुरू हो जाएगा नौतपा जो दो जून तक रहेगा। नौतपे में तीन दिन तक भीषण गर्मी रहेगी। आंधी के साथ वर्षा का भी योग बनेगा। इसमें बूंदाबांदी और हल्की वर्षा होने के आसार हैं।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां