अतीक की पत्नी शाइस्ता के खिलाफ ईडी की चार्जशीट

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमदऔर उसके गैंग आईएस-227  पर प्रयागराज  पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी ने अतीक अहमद की पत्नी शाइसता व 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के खिलाफ अब चार्ज शीट दाखिल कर दिया है। ईडी के नई दिल्ली मुख्यालय में दाखिल किए गए  चार्ज शीट में यह दर्शाया गया है कि माफिया ने अपनी बेगम शाइस्ता के नाम पर करीब 50 करोड़ की संपत्ति खरीद रखी है।आईएस-227 गैंग पर  प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस और ईडी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। माफिया के अब तीन हजार करोड़ की सम्पत्ति को नस्तेनाबूत करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल माफिया की कई बेनामी सम्पतियों को खंगाला जा चुका है।
 
अब पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय माफिया की पत्नी  शाइस्ता परवीन की संपत्तियां को खंगाल करबड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।इसकी जांच पुलिस लगातार कर रही है। जांच में शाइस्ता के नाम पर जमीन आदि की तलाश की जा रही है। टिकक अहमद ने शाइस्ता परवीन के लिए 5 करोड़ की जमीन मिर्जापुर में खरीद रखी थी।  इस 300 वर्ग गज की जमीन को अतीक अहमद ने  2004 में अपनी बेगम को तोहफे के रूप में दिया था।जिसका खुलासा होने पर पुलिस ने इसकी भी जांच शुरु कर दी है। जिसकी जांच रिपोर्ट शाहगंज पुलिस ने  कमिश्नर को प्रयागराज सौंप दी है।  पुलिस के मुताबिक इसी सप्ताह के अंदर डुगडुगी बजा करपुलिस के मुताबिक इसी सप्ताह के अंदर डुगडुगी बजा कर इसकी कार्रवाई की जाएगी।
Tags: Prayagraj

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां