किसान पाठशालाओं का आयोजन 27 मई से - अविनाश चन्द्र तिवारी

किसान पाठशालाओं का आयोजन 27 मई से - अविनाश चन्द्र तिवारी

बस्ती - खरीफ सत्र 2024 में ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठियों में किसान पाठशालाओं का आयोजन 27 मई से 04 जून तक किया जायेंगा। उक्त जानकारी संयुक्त निदेशक, कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी ने दी है। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु 02 मुख्य फसलों जो फसल बीमा हेतु अधिसूचित हो, को चिन्हाकिंत कर कृषकों को फसल उत्पादन हेतु नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी जायेंगी।
उन्होने बताया कि किसान पाठशाला में उस विकास खण्ड में पुरस्कृत/प्रगतिशील कृषक के द्वारा अधिक उत्पादन करने के सम्बन्ध में वार्ता कराकर कृषकों को प्रेरित किया जायेंगा तथा मानदेय के रूप में रू0 500-00 दिया जायेंगा। किसान पाठशाला में एफ0पी0ओ0 के गठन/पराली प्रबन्धन/डिजिटल क्राप सर्वे/ आपदा प्रबन्धन/प्राकृतिक खेती एवं कृषि एवं सहयोगी विभाग उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, गन्ना, रेशम आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं तथा चिन्हित फसल उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी जायेंगी। उन्होने बताया कि उपरोक्त आयोजन के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त कर ली गयी है।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां