आईपीएल 2024 : आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर लगा जुर्माना

आईपीएल 2024 : आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर लगा जुर्माना

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर रविवार को ईडन गार्डन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) द्वारा रविवार देर रात जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 21 अप्रैल, 2024 को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में केकेआर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 36वें मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है। चूँकि न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीज़न का पहला अपराध था, डु प्लेसिस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”

मैच की बात करें तो केकेआर ने इस बेहद रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 1 रन से हरा दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (50 रन) के अर्धशतक और फिल सॉल्ट (48), रिंकू सिंह (24), आंद्रे रसल (नाबाद 27) और रमनदीप सिंह (नाबाद 24) की तेज पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए।

जवाब में आरसीबी की टीम विल जैक्स (55) और रजत पाटीदार (52) के अर्धशतकों और आखिर में करण शर्मा के (7 गेंद 20 रन) की तेज पारी के बावजूद 20 ओवर में 221 रन ही बना सकी और 1 रन से मैच हार गई।

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Latest News

पांच किलो राशन से आपका भविष्य नहीं बनने वाला: प्रियंका गांधी पांच किलो राशन से आपका भविष्य नहीं बनने वाला: प्रियंका गांधी
रायबरेली। बृहस्पतिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पांच किलो राशन से आपका भविष्य नहीं बनने...
लालू के पुराने साथी रंजन यादव RJD में शामिल
थाली-ताली पैदल मार्च कर DDPS स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का जनाक्रोश
बढ़ते अपराधों पर अविलंब काबू पाए पुलिस कमिश्नरेट प्रशासन, अन्यथा होगा जनांदोलन : डॉली शर्मा
एसपी सिंह पटेल ने रामपुर ख़ास में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
नहीं चलेगी भावनाएं भड़काकर वोट लेने की चाल-- प्रथमेश
मिश्रिख में BSP बिगाड़ सकती है  SP का खेल , वोटर सपा कैंडिडेट को मान रहे डमी प्रत्याशी