मछलियों को दाना, चीटिंयों को आटा व गाय को रोटी खिलाकर मनाई बापाजी की जयंती

मछलियों को दाना, चीटिंयों को आटा व गाय को रोटी खिलाकर मनाई बापाजी की जयंती

धमतरी। 12 अप्रैल को रमसगरी तालाब में मछलियों को दाना खिलाकर, चींटयों को आटा और गाय को रोटी खिलाकर लोहाणा समाज के कुल देवता दरिया लाल बापाजी की जयंती मनाई गई। शाम को गुजराती समाज भवन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में दरियालाल बापा के छायाचित्र की स्थापना कर दीप प्रज्जवलन किया गया। तत्पश्चात् महिला मंडल द्वारा 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पश्चात समाजजनों ने चन्द्र दर्शन किया। इस दौरान लोहाणा समाज द्वारा नई बहुओं एवं इस वर्ष जन्म लिए बच्चों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। साथ ही 10वीं, 12वीं एवं स्नातक के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। लोहाणा महिला मंडल द्वारा संचालित गुजराती पाठशाला के विद्यार्थियों को बेसिक कोर्स सर्टिफिकेट दिया गया। साथ ही गुजराती समाज के अध्यक्ष अरविंद दोशी, उपाध्यक्ष तरुण अंबानी का सम्मान किया गया। तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए चुनाव प्रभारी कांतिभाई माणेक ने लोहाणा महाजन समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का चुनाव करवाया। समाज के उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष अरूण भाई मिराणी, उपाध्यक्ष राकेश भाई लोहाणा, सचिव गौरव भाई लोहाणा, सहसचिव कमलेश भाई कोठारी, कोषाध्यक्ष लोकेश भाई पल्लण को चुना गया। कार्यकारणी सदस्यों में किशोर भाई गंभीर, ललित भाई माणेक, मोहित भाई ठक्कर, परेश भाई लोहाणा, परेश भाई तन्ना, लोकेश भाई राजपुरिया लिया गया। मीडिया प्रभारी राजेश भाई रायचुरा को चुना गया। लोहाणा महिला मंडल अध्यक्ष वंदना बेन मिराणी, उपाध्यक्ष सोनिया बेन पोपट, सचिव तृप्ति बेन माणेक, सहसचिव कल्पना बेन आथा, कोषाध्यक्ष जनक बेन लोहाणा को चुना गया।


Tags:

About The Author

Latest News

थाली-ताली पैदल मार्च कर DDPS स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का जनाक्रोश थाली-ताली पैदल मार्च कर DDPS स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का जनाक्रोश
DDPS स्कूल पर पिछले 7 दिनों से लगातार अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे अभिभावकों ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार...
बढ़ते अपराधों पर अविलंब काबू पाए पुलिस कमिश्नरेट प्रशासन, अन्यथा होगा जनांदोलन : डॉली शर्मा
एसपी सिंह पटेल ने रामपुर ख़ास में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
नहीं चलेगी भावनाएं भड़काकर वोट लेने की चाल-- प्रथमेश
मिश्रिख में BSP बिगाड़ सकती है  SP का खेल , वोटर सपा कैंडिडेट को मान रहे डमी प्रत्याशी 
द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिलने की उम्मीद
सैम पित्रोदा का इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा