निगोहां में धधक रहीं कच्ची शराब की भट्ठियों पर दबिश
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब निर्माण या फिर इसकी अनधिकृत बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर आबकारी विभाग का प्रवर्तन दल लगातार चेकिंग अभियान और दबिश की कार्रवाई करता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को लखनऊ की आबकारी टीम ने राजधानी मुख्यालय से सटे मोहनलालगंज क्षेत्र के निगोहां के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी करते हुए 40 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की।
इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तरूणमित्र को जानकारी दी कि चुनावी माहौल की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने जनपद की आबकारी प्रवर्तन टीमों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया है ताकि कहीं पर भी अवैध शराब से जुड़ा कोई भी कृत्य किया जा सके।
आगे बताया कि आबकारी निरीक्षक तीन मोहनलालगंज थाना निगोहां के ग्राम बनीगंज व दयालपुर के संदिग्ध अड्डों पर स्थानों पर दबिश देते हुए उपरोक्त कार्रवाई की गई और संबंधित के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
टिप्पणियां