जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन
बदायूं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में कार्यरत जिला विज्ञान क्लब बदायूं के तत्वाधान में क्लब के अध्यक्ष जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन सिंगलर मिशन गर्ल्स इंटर कॉलेज बदायूं में संपन्न हुआ। जिसमें जनपद के 23 विद्यालयों के 126 विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए गए। जिनमें से राजकीय हाई स्कूल गुड़गांव के विजय साहू का मॉडल प्रथम स्थान पर रहा, जबकि इसी कॉलेज के श्याम सुंदर का मॉडल द्वितीय स्थान पर रहा, राजकीय हाई स्कूल खुनक के विद्यार्थी लक्ष्य पाल का मॉडल तृतीय स्थान पर रहा, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं की पूर्ति साहू का मॉडल चतुर्थ स्थान पर रहा, ब्लूमिंगडेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा जजा और बलिन का मॉडल पंचम स्थान पर रहा, जीलॉट पब्लिक स्कूल के छात्र यशवर्धन का मॉडल छठे स्थान पर रहा, गंगादीन इंटर कॉलेज गूरा नवीगंज के विद्यार्थी रोहित गुप्ता का मॉडल सातवें स्थान पर रहा, मदर्स पब्लिक स्कूल की स्नेहा शर्मा का मॉडल आठवीं स्थान पर रहा, क्रिश्चियन हायर सेकेंडरी स्कूल के फैजान का मॉडल 9वे स्थान पर रहा, जीलॉट पब्लिक स्कूल के योगेश वर्मा का मॉडल 10वे स्थान पर रहा, केदारनाथ इंटर कॉलेज की श्रेया का मॉडल 11वे स्थान पर रहा, भगवान परशुराम इंटर कॉलेज के अभिषेक का मॉडल 12वीं स्थान पर रहा, गवर्नमेंट हाई स्कूल गुड़गांव के अर्पित का मॉडल 13वें स्थान पर रहा, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की छात्रा वंदना का मॉडल 14वे स्थान पर रहा और केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की छात्रा उमा का मॉडल 15 वे स्थान पर रहा। इस प्रकार से चयनित 15 विज्ञान मॉडल मंडल स्तर पर प्रतिभागिता सुनिश्चित करेंगे। प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त विजेताओं को क्रमशः रुपए पांच हजार, तीन हजार, दो हजार, एक हजार, एक हजार पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र जिला विज्ञान क्लब की ओर से प्रदान किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने किया और अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने की। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ने सभी विज्ञान मॉडल को देखकर प्रतिभागियों से विभिन्न प्रश्न किए और विज्ञान मॉडल को सराहा। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने कहा कि जनपद के विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर विज्ञान मॉडल बनाए हैं जिन्हें देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और अपना विद्यार्थी जीवन याद आया। कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया की विज्ञान के बिना जीवन सुगम नहीं हो सकता, विज्ञान हमारे जीवन का महत्वपूर्ण विषय है। हमें इस विषय को गंभीरता से पढ़ना होगा और अपनी सोच को वैज्ञानिक बनना होगा तब ही हम अपना और अपने देश का विकास कर पाएंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने किया। मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष का स्वागत प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ सुमन अब्राहम, हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अब्दुल सुबूर खान, हेमा मेहता, कुमारी अर्चना तिवारी, पूनम अग्रवाल, कामिनी गुप्ता, ज्योति कुलश्रेष्ठ, हृदेश भारद्वाज, प्रमोद तिवारी, मोहम्मद सलीम, सुधीर कुमार सिंह, अजय कुमार सक्सेना, मोनिका सक्सेना, पूनम यादव आदि उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में आलापुर पॉलिटेक्निक के शिव शंकर, दूरसंचार विभाग के सेवानिवृत अभियंता देवेंद्र सहाय, डॉ कृष्ण जौहरी एवं डॉक्टर ममता शर्मा ने विज्ञान मॉडल का मूल्यांकन कर निष्पक्ष रूप से चयन किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर सुमन अब्राहम ने सभी अपना आभार व्यक्त किया सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियां