जान से मारने की धमकी में लिखा मुकद्दमा
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना को लेकर डीएम ने की बैठक
On
*कोंच*(नदीगांव)कस्वा नदीगांव निवासी बिशाल पुत्र भारत सिंह यादव ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 13 फरवरी 2024 की है जब अजमेर पुत्र गुलाब सिंह यादव आदि आये और अकारण मेरे साथ गाली गलौच करने लगे जिसका मैने विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी हो हल्ला सुनकर पड़ोसी आ गए तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए बिशाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 10/24 धारा 323/504/506 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उरई जालौन- जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कल देर शाम प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु "स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण" योजनान्तर्गत जनपद में संचालित महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराये जाने हेतु विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा क महाविद्यालयों को स्मार्टफोन समय से उपलब्ध करने के बाद भी वितरण कार्य समय से पूर्ण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए महाविद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि 20 फरवरी तक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण करना सुनिश्चित करेंगे, जो महाविद्यालय स्मार्टफोन समय से वितरण नहीं करेंगे उनके खिलाफ प्रतिकूल संज्ञान लिया जाएगा, साथ ही कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन वितरण करने के पश्चात पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव व नोडल प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूपुर कश्यप आदि सहित महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 06:01:11
घाना: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 साल बाद घाना की यात्रा...
टिप्पणियां